Nirmala Sitharaman एम्स में भर्ती, वित्त मंत्री को प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीतारमण (63) को अस्पताल के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 26, 2022, 02:07 PM IST
  • प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं वित्त मंत्री
  • किस बीमारी से जूझ रही हैं सीतारमण?
Nirmala Sitharaman एम्स में भर्ती, वित्त मंत्री को प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीतारमण (63) को अस्पताल के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है. दोपहर करीब 12 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. 

किस बीमारी से जूझ रही हैं सीतारमण?

सूत्रों के मुताबिक, निर्मला सीतारमण रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल में भर्ती हुई हैं. निर्मला सीतारमण के अस्पताल में भर्ती होने की कहबर ऐसे समय में आई है, जब कुछ दिनों में देश का आम बजट पेश किया जाना है. गौरतलब है कि देश का आम बजट 1 फरवरी, 2023 पेश किया जाना है. 

यह भी पढ़िए: Christmas के मौके पर धर्म परिवर्तन ले लिए उकसाने का प्रयास, पुलिस ने पादरी को किया गिरफ्तार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़