Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुआ हमला, हमलावर ने पीछे से किया वार

Nitish Kumar Attacked: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को पटना के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया . घटना को लेकर पूरे बिहार में सनसनी फैल गई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 27, 2022, 08:54 PM IST
  • मुख्यमंत्री पर बख्तियारपुर में हुआ हमला
  • अभी तक नहीं हो सकी हमलावर की पहचान
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुआ हमला, हमलावर ने पीछे से किया वार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को पटना के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया . घटना को लेकर पूरे बिहार में सनसनी फैल गई. अधिकारियों ने घटना के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि यह हमला बख्तियारपुर में हुआ जहां कुमार अपने पुराने सहयोगियों से मिल रहे थे. 

मुख्यमंत्री पर बख्तियारपुर में हुआ हमला

मुख्यमंत्री कुमार ने अपना प्रारंभिक बचपन बख्तियारपुर में बिताया है. वह क्षेत्र के एक स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे. सीसीटीवी फुटेज में हमलावर पीछे से आते और कुमार के चेहरे पर वार करते हुए दिखाई दे रहा है. टी-शर्ट और पैंट पहने हमलावर को जल्द ही मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मचारियों ने काबू में कर लिया और उसे तुरंत पुलिस को सौंप दिया. 

अभी तक नहीं हो सकी हमलावर की पहचान

एक अन्य फुटेज में कथित हमलावर को पुलिसकर्मी खींचकर ले जाते नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मी बुदबुदाते सुने गए कि ‘‘पागल है.’’ हमलावर की पहचान अभी तत्काल नहीं हो सकी है और समझा जाता है कि पुलिस उसे एक थाने ले गई है. 

यह भी पढ़िए: मायावती ने क्यों कहा- 'कभी नहीं बनूंगी राष्ट्रपति', इन लोगों पर लगे गंभीर आरोप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़