नई दिल्लीः ललन सिंह ने जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. वरिष्ठ पार्टी नेता केसी त्यागी ने बताया, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष चुना गया. यानी अब तीर चुनाव चिह्न वाली जेडीयू की कमान नीतीश कुमार के हाथों में होगी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जेडीयू की ओर से किए गए इस फेरबदल के मायने क्या हैं और क्यों ललन सिंह ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया? जानिएः


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ललन सिंह ने क्यों दिया इस्तीफा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने नीतीश कुमार से पार्टी की कमान संभालने की अपील की थी. वहीं बिहार में नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा इसलिए दिया है, क्योंकि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ना है. वह चुनाव में व्यस्त रहेंगे इसलिए ललन सिंह ने अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की. साथ ही उन्होंने खुद नीतीश कुमार से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभालने को कहा, जिसे नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया.


इस्तीफे को लेकर पहले से अटकलें थी तेज
ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर पिछले कुछ दिनों से मीडिया में अटकलें लगाई जा रही थी. वहीं उनकी आरजेडी से नजदीकी के चलते नीतीश कुमार की नाराजगी की चर्चा भी जोरों पर थीं लेकिन इन सभी बातों को ललन सिंह और नीतीश कुमार ने बेबुनियाद बताया था.


क्यों नीतीश कुमार ने संभाली जेडीयू की कमान
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन फिर से सक्रिय हो गया है. इसमें जेडीयू की ओर से सीटों के बंटवारे से लेकर पार्टी से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण निर्णय नीतीश कुमार को ही लेने हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी बातों को देखते हुए नीतीश कुमार ने अपने कई मंत्रियों से इसे लेकर अलग-अलग मुलाकात की. कहा जा रहा है कि इसमें नेताओं की ओर से उनसे पार्टी की बागडोर अपने हाथों में लेने का सुझाव दिया गया.


नीतीश कुमार के जेडीयू अध्यक्ष बनने के मायने
अब इंडिया गठबंधन में होने वाली बैठकों में नीतीश कुमार बतौर पार्टी अध्यक्ष शामिल होंगे. सीट बंटवारों से लेकर अन्य मसलों पर वह पार्टी अध्यक्ष के तौर पर सीधे अपनी राय रखेंगे और फैसले लेंगे. उम्मीदवारों के चयन के लिए भी पार्टी की ओर से उन्हें ही जिम्मेदारी दी जाएगी. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.