बांदाः पशुओं के साथ अमानवीयता और उनकी मौत का सिलसिला जारी है. केरल में गर्भवती हथिनी की मौत, हिमाचल में गर्भवती हथिनी को विस्फोटक खिलाकर उसका जबड़ा उड़ा दिया गया. अब सामने .आया है कि बांदा में भी 15 गायें व गोवंश की एक साथ मौत हो गई है.
मामला बांदा के बिसंडा जिले का है. सोशल मीडिया और सुर्खियों में आने के बाद पशुओं से क्रूरता का मामला और जोर पकड़ रहा है. हालांकि अभी तक बांदा मामले में प्रत्यक्ष इंसानी हस्तक्षेप सामने नहीं आया है.
जहरीला चारा बताई जा रही है वजह
जानकारी के मुताबिक बांदा के बिसंडा में शनिवार को खेत में हरा चारा खाने के बाद 15 गाय व गौवंश ने तड़पकर दम तोड़ दिया. बांदा जिला प्रशासन का कहना है कि इन गायों की मौत जहरीला चारा खाने की वजह से हुई. प्रशासन ने गायों को जमीन में दफन करवा दिया है.
हथिनी की मौत पर सख्त NGT, केरल सरकार से मांगा पूरी कार्रवाई का ब्यौरा
पोस्टमार्टम में भी आया विषैला चारा
उपजिलाधिकारी जेपी यादव के मुताबिक 15 गायों की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने पोस्टमार्टम किया है, जिसकी रिपोर्ट में चारा के जहरीला होने की बात सामने आई है. जेपी यादव का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि जिस खेत में गायें मृत पाई गई हैं, वो वहां चारा चरने गई थीं.
डॉक्टरों और गांव वालों का कहना है कि इन गायों की मौत विषैला चारा खाने की वजह से हुई है.
जांच के बाद होगी कार्रवाईः मंडलायुक्त
पशु चिकित्साधिकारी के मुताबिक अधिक तापमान के कारण हरी चरी विषाक्त हो गई थी, जिसके खाने के बाद गोवंशों की मौत हो गई. जिन गोवंशों न कम चरी खाई, उनकी जान बच गई. मामले में गो लोक सेवा आयोग सदस्य कृष्ण कुमार सिंह भोले ने मंडलायुक्त से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
मंडलायमुक्त गौरव दयाल ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हथिनी मांगे ‘इंसाफ’! जानिए, ‘हत्या’ के लिए जवाबदेही किसकी, गुनहगार कौन?