Odisha: जहरीली Gas Leak से 4 मजदूरों की मौत, जानिए कब-कब हुए बड़े हादसे
ओडिशा में गैस का रिसाव राउरकेला स्टील प्लांट के कोल केमिकल डिपार्टमेंट में बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे हुआ. इस हादसे ने एक बार फिर बीते भयानक साल 2020 को याद दिला दिया है. बीते साल गैस रिसाव के कई हादसे सामने आए.
भुवनेश्वरः ओडिशा के राउरकेला में बड़ा औद्योगिक हादसा सामने आया है. यहां के राउरकेला स्टील प्लांट में गैस लीक होने के चलते 4 लोगों की मौत हो गई है. जहरीली गैस लीक होने के प्रभाव से 6 लोग बीमार भी पड़ गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 5 की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, गैस का रिसाव राउरकेला स्टील प्लांट के कोल केमिकल डिपार्टमेंट में बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे हुआ. प्लांट का काम तब शुरू ही हुआ था.
कोल केमिकल डिपार्टमेंट में कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी गैस लीक होने लगी. इससे कर्मचारियों को सांस लेने में परेशानी होनी लगी. अचानक मजदूर बेहोश होने लगे तो इसके बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.
Year 2020 पूरी तरह हादसों का साल रहा है. महामारी के बीच मौत अलग-अलग तरीके से तांडव करती रही. कभी सड़क पर, कभी रेलवे ट्रैक पर कोहराम मचता रहा. इनसे बचे तो औद्योगिक हादसों ने कई जिंदगियां लील लीं. 2020 में कई बार फैक्ट्रियों से जहरीली गैसों का रिसाव हुआ और इनकी चपेट में जो भी आया उसे जान से हाथ धोना पड़ा. फरवरी 2020 से चला यह सिलसिला साल के अंत दिसंबर तक जारी रहा. सिलसिलेवार हुए इन हादसों पर डालते हैं एक नजर-
2 फरवरी 2020: Noida की हल्दीराम बिल्डिंग में Gas Leak
2 फरवरी 2020 को साल का पहला Gas Leak हादसा सामने आया था. Noida की हल्दीराम यूनिट में अमोनिया Gas Leak हो गई थी. इससे यहां 42 वर्षीय एक कर्मी की मौत हो गई थी. गैस रिसाव के असर को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत आस-पास के लोगों से इलाका खाली कराया था.
300 से अधिक लोगों को इस जगह से हटाया गया था. NDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और इसके बाद हादसा विकराल होने से बच गया.
19 फरवरी 2020: हरियाणा में Gas रिसाव
फरवरी में ही ठीक 17 दिन बाद Gas Leak का एक और मामला सामने आया. इस बार चपेट में आया था हरियाणा. यहां 19 फरवरी को कुरुक्षेत्र के पास शाहबाद मरकंडा में स्थित एक Coold Storage Unit में गैस रिसाव हो गया. इसकी चपेट में कम से कम 45 लोग आए थे.
इनमें से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. गनीमत रही कि रिसाव उस वक्त हुआ जब अधिकांश कर्मचारी डिनर के लिए यूनिट से बाहर गए थे.
7 मई 2020: विजाग Gas Leak
Corona काल में मई का महीना कई दुखद खबरें लेकर आया. 7 मई 2020 की सुबह जब देश की आंख खुली तो पता चला कि विशाखापटनम के विजाग में एक केमिकल प्लांट से स्टाइरीन नाम की Gas Leak हो गई. इसके रिसाव से रातों रात 11 लोगों की मौत हो गई. इस स्थिति ने एक बार फिर दशकों पहले हुए भोपाल गैस त्रासदी की बुरी यादें ताजा कर दीं.
इस दुर्घटना में 1000 से ज़्यादा लोगों के बीमार होने की खबरें आई थीं. इस हादसे ने Gas Leak की घटना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामने ला दिया था.
यह भी पढ़िएः Corona के बाद पक्षियों की मौत से दुनियाभर में नए खतरे की दस्तक!
27 जून 2020: कुरनूल Gas Leak
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एसपीवाई एग्रो इंडस्ट्रीज में अमोनिया गैस रिसाव की घटना हो गई थी.इसमें एक श्रमिक की मौत हो गई और तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.उस वक्त इस रिसाव के केवल फैक्ट्री क्षेत्र में ही प्रभावी होने की बात कही गई थी.
21 अगस्त 2020: दूध डेयरी में Gas रिसाव
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले की एक दूध डेयरी इकाई में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया. सामने आया कि Gas के कारण इसकी चपेट में आकर कई लोग बीमार पड़ गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा चित्तूर जिले के पूथलापट्टू ब्लॉक के बांदापल्ली गांव स्थित हटसन डेयरी में रात 9 बजे हुआ था.
उस समय प्लांट के अंदर मजदूर वेल्डिंग का काम कर रहे थे. सभी प्रभावित लोग संविदाकर्मी थे और रात की ड्यूटी के लिए आए थे.
9 अक्टूबर 2020: गोवा में गैस रिसाव
9 अक्टूबर 2020 को दक्षिण गोवा के कंकोलिम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सी-फूड प्रसंस्करण इकाई में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया. इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए थे. बीमारों को अस्पताल ले जाया गया था. लगातार हो रहे Gas Leak हादसे को लेकर लोगों के मन में डर समाने लगा. लोगों की हालत कई दिनों तक गंभीर बनी रही.
23 दिसंबर 2020: जाते हुए भी साल ने रुलाया
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साल 2020 के अंत में बड़ा औद्योगिक हादसा सामने आया. प्रयागराज के फूलपुर इफको (IFFCO) प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया. इससे दो अधिकारियों की मौत हो गई थी. गैस रिसाव की चपेट में आने से IFFCO में तैनात 15 कर्मचारियों की तबीयत खराब हो गई थी.
सामने आया कि यूरिया उत्पादन इकाई में पम्प लीकेज के कारण गैस रिसाव की दुर्घटना हुई थी.
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/