श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में जबसे मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म किया है तब से आतंकवादियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और लगातार आतंकियों का सफाया हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बडगाम में मारा गया एक आतंकवादी



जम्मू-कश्मीर में बडगाम के कावोसा खलीसा इलाके (Kawoosa Khalisa) में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के ज्वाइंट ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया. इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते सर्च अभियान अब भी जारी है.


जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी दबोचे गए



आपको बता दें कि कुपवाड़ा में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं. इसके अलावा कुपवाड़ा में चार दिन पहले मारे गए एक आतंकी का शव आज बरामद किया गया है.


क्लिक करें- NEP 2020: नई शिक्षा नीति पर पीएम मोदी बोले, 'अब शुरू हुआ है असली काम'


आतंकियों के पास से गोला बारूद बरामद


गौरतलब है कि कुपवाड़ा जिले के ड्रगमुल्ला इलाके में एक कार में यात्रा कर रहे जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया है कि इनके पास से एक AK-47 राइफल, दो ग्रेनेड, गोला-बारूद, सात लाख रुपये की नकदी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. एक गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से कुपवाड़ा में ऑपरेशन चलाया.