नई दिल्ली: दशकों से हिंदुस्तान के लोगों को जिस शिक्षा नीति की जरूरत थी वो अब मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हर रोज देशवासियों से इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं. आज पीएम मोदी ने कहा कि अब असली काम शुरू हुआ है अब तक तो सबकुछ पुरानी तरह चल रहा था जिससे देश को नुकसान भी झेलना पड़ा है.
नई शिक्षा नीति नई उम्मीदों की पूर्ति के माध्यम- PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 (NEP-2020) के तहत “21 वीं सदी में स्कूली शिक्षा” पर एक सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि New Education Policy (NEP 2020) नए भारत की, नई उम्मीदों की, नई आवश्यकताओं की पूर्ति का माध्यम है. पीएम मोदी ने कहा के कि नई शिक्षा नीति के पीछे पिछले चार-पांच वर्षों की कड़ी मेहनत है, हर क्षेत्र, हर विधा, हर भाषा के लोगों ने इस पर दिन रात काम किया है, लेकिन ये काम अभी पूरा नहीं हुआ है.
क्लिक करें- Mission 2022 in UP: जेपी नड्डा ने CM योगी समेत सभी पदाधिकारियों संग की बैठक
प्रभावी तरीके से लागू होगी नई शिक्षा नीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले तीन दशकों में दुनिया का हर क्षेत्र बदल गया, हर व्यवस्था बदल गई है. इन तीन दशकों में हमारे जीवन का शायद ही कोई पक्ष हो जो पहले जैसा हो. वो मार्ग, जिस पर चलते हुए समाज भविष्य की तरफ बढ़ता है, हमारी शिक्षा व्यवस्था, वो अब भी पुराने ढर्रे पर ही चल रही थी, अब तो काम की असली शुरुआत हुई है
पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति को उतने ही प्रभावी तरीके से लागू करना है, और ये काम हम सब मिलकर करेंगे. NEP को इसी तरह तैयार किया गया है ताकि सैलेबस को कम किया जा सके और फंडामेंटल्स चीज़ों पर ध्यान केन्द्रित किया जा सके. हमें अपने छात्रों को 21वीं शताब्दी की क्षमताओं के साथ आगे बढ़ाना है.