नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की बढ़ती किल्लत के बीच आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आठ ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नागरिक सहायता कोष और PM Cares Fund से इन ऑक्सीजन प्लांट के लिए राशि आवंटित की गई है.


इन प्लांटों से दिल्ली को  14.4 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन मिलेगी. दिल्ली में इन प्लाटों के शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ऑक्सीजन को लेकर गहराते संकट में कुछ राहत अवश्य मिलेगी. 


केंद्र सरकार के हवाले से यह जानकारी साझा की गई कि दिल्ली में आठऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे. इनमें से एक प्लांट कौशिक एन्क्लेव के बुराड़ी अस्पताल में 17मार्च को स्थापित किया जा चुका है, जबकि शेष सात प्लांट 30 अप्रैल तक स्थापित किए जाने की उम्मीद है. 


दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, लोक नायक अस्पताल, बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल और दीप चंद बंधु अस्पताल में ये प्लांट लगाए जाएंगे, ताकि अस्पतालों को ऑक्सीजन के लिए सप्लाई पर ही न निर्भर रहना पड़े. 


ऑक्सीजन को लेकर सियासत हुई तेज


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार क्रेंद्र सरकार एक घेराव के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार पर बड़ा कारोप लगाया है.



केंद्र सरकार का कहना है कि नवंबर, 2020 में ही दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए राशि आवंटित की गई थी. लेकिन दिल्ली सरकार ने इतने दिनों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. 


दिल्ली सरकार को आठ ऑक्सीजन प्लांट के लिए राशि आवंटित की गई थी, लेकिन अभी तक सिर्फ एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा सका है. 


यह भी पढ़िए: UP Panchayat Election: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में आज तीसरे चरण का मतदान, 20 जिलों में वोटिंग शुरू


दिल्लीवासियों को मिली राहत


ऑक्सीजन के संकट से जूझती दिल्ली के लिए कुछ राहत भरी खबर है. दिल्ली में सोमवार से सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर काम करना शुरू कर देगा. इस अस्पताल में 500 ऑक्सीजन बेड हैं. इस कोविड केयर सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी ITBP को सौंपी गई है. 



यह कोविड केयर सेंटर 26 अप्रैल सुबह 10 बजे से कर करना शुरू कर देगा. इस अस्पातल में सिर्फ CMO द्वारा रेफर किए गए मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा. 


यह भी पढ़िए: कोरोना ने मुंबई में किया तांडव, एक दिन में हुई 832 लोगों की मौत, जानें अन्य राज्यों का हाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.