सीजफायर का जवाब भारी पड़ा तो सीमा पर लाउडस्पीकर लेकर गिड़गिड़ाने लगी पाक सेना
पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को बालाकोट जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया था. यहां के तारकुंडी सेक्टर में पाकिस्तानी और भारतीय सेना के बीच गोलीबारी हुई. भारतीय सेना की जवाबी जवाबी कार्रवाई में उरी सेक्टर के सामने पाकिस्तान की एक फायरिंग पोजीशन तबाह हो गई है.
श्रीनगरः सीमा पार से पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं. लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा पाकिस्तान चेतावनी देने के बाद भी नहीं मान रहा है. यहां तक हर बार उसका नुकसान होता और कुछ देर बाद शांत रहने के बाद फिर से वही हरकतें शुरू कर देता है. घाटी के अंदर आतंकवादियों को सुरक्षाबल ठिकाने लगा ही रहे हैं, सेना LOC पर पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दे रही है.
इसी कड़ी में पाकिस्तान को नियंत्रण रेखा (LOC) पर नापाक हरकत एक बार फिर भारी पड़ी. पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को बालाकोट जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया था. यहां के तारकुंडी सेक्टर में पाकिस्तानी और भारतीय सेना के बीच गोलीबारी हुई. भारतीय सेना की जवाबी जवाबी कार्रवाई में उरी सेक्टर के सामने पाकिस्तान की एक फायरिंग पोजीशन तबाह हो गई है. इसके अलावा दो पाक सैनिकों के मरने की भी जानकारी मिली है. इसके अलावा कई पाक सैनिक घायल भी हुए हैं.
लाउडस्पीकर पर की जवाबी कार्रवाई रोकने की गुजारिश
हमेशा सीजफायर का उल्लंघन करने वाला पाकिस्तान पस्त होने पर विक्टिम बनने लगता है. अपनी हरकतों का उसे भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है. नुकसान से बचने के लिए पाकिस्तानी सेना ने गिड़गिड़ाना भी शुरू कर दिया. शुक्रवार को पाक सेना ने लाउडस्पीकर के जरिए भारतीय सेना से जवाबी कार्रवाई रोकने की गुजारिश की.
गुरुवार को भी किया था उल्लंघन
गुरुवार को भी पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर तोड़ा था. भारत की ओर से इसे लेकर जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हुई थीं. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में पाक सैनिकों के मरने के साथ ही 12 से अधिक सैनिक गंभीर घायल हो गए हैं. इन्हीं सैनिकों को उठाने के लिए उसने घुटने टेके हैं. पीछे के इतिहास को देखें तो पाक सेना नीलम घाटी में भी ऐसा कर चुकी है.
महोबाः खदान पर बिछाई बारूद पर गिरी बिजली, विस्फोट से उड़ गए मजदूरों के चीथड़े
उड़ी सेक्टर में अभी जारी है गोलीबारी
एक ओर तो पाक सेना ऐसी अपील कर रही है. तो दूसरी ओर उड़ी सेक्टर में गोलाबारी भी कर रही है. सीमा पार से उड़ी सेक्टर में भारी गोलाबारी जारी है. भारतीय सैनिक यहां भी जवाब दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे अर्से बाद इतनी भारी मात्रा में शेलिंग हो रही है. लोगों ने कहा कि आए दिन पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों ने जिंदगी को मुसीबत में डाल दिया है.
सीएम योगी को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, आखिर बार-बार क्यों हो रहा है ऐसा