नई दिल्ली: बिहार के रामचन्द्र 15 सालों से लापता हैं. उनके परिवार वालों को उनकी कोई जानकारी नहीं थी लेकिन अब पता चला है कि वे पाकिस्तान के चंगुल में फंसे हुए थे और  भारतीय होने के कारण पाकिस्तान ने उन्हें बहुत शारीरिक यातनाएं दी. पाकिस्तान के सैनिकों की बर्बरता के निशान उनके शरीर पर हैं. पाकिस्तान रेंजर्स ने रामचन्द्र को भारतीय BSF को सौंप दिया है. अब उनकी वतन वापसी होने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 साल से लापता थे बिहार के रामचन्द्र


आपको बता दें कि बिहार के नवादा जिले के निवासी रामचन्द्र 15 सालों से घर से गायब हैं. गुरदासपुर जिले के कलानौर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 89 बटालियन के साथ कुछ समय पहले फ्लैग मीटिंग में पाक रेंजरों ने भारतीय बुजुर्ग के पकड़े जाने की जानकारी दी थी. बता दें कि रामचन्द्र के तीन बेटे और दो बेटियां हैं. जिस समय रामचंद्र लापता हुए थे, उनका छोटा बेटा महज दो महीने का था.


क्लिक करें- दिल्ली में पकड़े गए ISIS आतंकी के चार साथी भी पुलिस की गिरफ्त में


पाकिस्तान ने किया बर्बरतापूर्ण अत्याचार


उल्लेखनीय है कि बीएसएफ सहित सुरक्षा एजेंसियों ने तीन दिन तक अटारी बॉर्डर चौकी में ही रामचंद्र से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि रामचंद्र की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उनकी हालत देखकर लगता है कि वह लंबे समय से पाक रेंजरों के कब्जे में थे और उन लोगों ने उन्हें बाहर यातनाएं दी हैं. उनके शरीर पर कई ऐसे निशान हैं जो बर्बरतापूर्ण अत्याचार की निशानी हैं.


आपको बता दें कि परिवार वालों को जब रामचन्द्र के जीवित होने का पता चला तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. बीएसएफ के गुरदासपुर सेक्टर के डीआइजी राजेश शर्मा का कहना है कि पाक रेंजरों ने रामचंद्र यादव को अटारी बॉर्डर पर 89 बटालियन को सौंपा है और पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया है. अब पुलिस रामचन्द्र को उनके परिजनों के सुपुर्द करेगी.