नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने कुबूल किया था कि राम मंदिर बनने से मजहबी कट्टरपंथी बहुत बौखलाहट में हैं और इसका बदला लेने के लिए वे हिंदुस्तान में बम धमाके करवाना चाहते हैं.
पुलिस अब आतंकी यूसुफ का पूरा गैंग पकड़ने में जुटी हुई है. पुलिस को इसमें बहुत बड़ी सफ़लता भी हाथ लगी है. पुलिस ने उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ISIS के लिए काम करने वाले चार आतंकी हिरासत में
दिल्ली ATS आतंकी यूसुफ से लगातार पूछताछ कर रही है और उसने उसके 4 साथियों को भी दबोच लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसकी निशानदेही पर अब तक 4 अन्य को हिरासत में लिया गया है और सभी 5 आरोपी बलरामपुर कोतवाली में मौजूद हैं जहां से पूरी साजिश और मास्टर माइंड समेत बहुत से सवालों का जवाब निकालने की कोशिश हो रही है.
क्लिक करें- अपनी बात से फिर पलटा झूठा पाकिस्तान, 'हमारे यहां नहीं है दाऊद इब्राहिम'
राम मंदिर बनने से नाराज आतंकी, बम धमाके करने की थी साजिश
गिरफ्तार किये गए आतंकी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसकी अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर आतंकी हमला करने की योजना थी. आतंकवादी के खुलासे से ये पता चलता है कि देश भीतर बैठे मजहबी कट्टरपंथी हिंदुस्तान के खिलाफ किस हद तक नीच कार्य कर सकते हैं.
क्लिक करें- सुशांत की डमी बॉडी लेकर CBI ने क्राइम सीन को कैसे किया री-क्रिएट? जानिए यहां
वहीं आतंकवादी यूसुफ ने यह भी बताया कि CAA के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले साल के अंत में हुई हिंसा में उपद्रवियों से वसूली, संपत्तियों की कुर्की के नए कानून और राज्य में पुलिस के साथ मुठभेड़ में ISIS आतंकी के समुदाय के 47 अपराधियों के मारे जाने का बदला की भी तैयारी थी. पुलिस आतंकवादी यूसुफ से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ा रही है.