नई दिल्ली: देश में चुनाव हो, दिल्ली में चुनाव हो या फिर किसी कानून पर जनता का असंतोष, पाकिस्तान बिना बुलाए मेहमान की तरह हर बात पर अपनी टांग अड़ाता है. सूत्रों के मुताबिक ख़बर तो ये है कि दिल्ली में हुई हिंसा के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. दंगे का पूरा जाल पाकिस्तान में ही बुना गया है.


दिल्ली दंगे पर पहले इमरान, अब फवाद का 'फसाद'?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने दिल्ली दंगे पर एक ट्वीट किया. फवाद हुसैन ने लिखा कि मोदी सरकार दिल्ली दंगे के लिए ज़िम्मेदार है. मोदी सरकार दुनिया में फैले कोरोना वायरस से ज़्यादा ख़तरनाक है. इमरान खान ने भी दिल्ली दंगे को लेकर भड़काऊ ट्वीट किया था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भड़काऊ वीडियो वायरल कर रही है.


दिल्ली में हुई हिंसा में 38 लोगों की जान चली गई, दिल्ली के 38 घरों में मातम है. किसी का बेटा चला गया तो किसी का भाई. किसी का बुढ़ापा बेसहारा चला गया, तो किसी का कारोबार उजड़ गया. जिंदगी भर की कमाई लुट गई. तो किसी का आशियाना खाक हो गया. दिल्ली दंगे की साज़िश रचने वाले अब तक सक्रिय हैं. सोशल मीडिया के ज़रिए जहर उगल रहे हैं.


पाकिस्तान के मंत्री का "दिल्ली दंगा" पर भड़काऊ बयान


पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट कर लिखा कि 'दिल्ली में हो रहे दंगे की वास्तविक जिम्मेदारी विश्व और भारत के धर्मनिरपेक्ष नेतृत्व पर है जिन्होंने ऐसे समय में खामोशी को चुना. कोई भी समझदार ये भविष्यवाणी कर सकता था कि #ModiMadness ll की मार गहरी होगी और #CoronavirusOutbreak की तुलना में कहीं ज़्यादा विनाशकारी होगा' 



ये महाशय पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन है. जहां दिल्ली के दंगे का जाल बुना गया. उसी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी दिल्ली में दंगे की आग को भड़काने का भरपूर प्रयास किया.



इमरान खान नियाजी ने कहा, "मैंने संयुक्त राष्ट्र में पहले ही भविष्यवाणी की थी कि जब एक बार जिन्न बॉटल से बाहर आ जाएगा तो खूनखराबा बहुत भीषण होगा. कश्मीर एक शुरुआत थी, अब भारत के 20 करोड़ मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. विश्‍व समुदाय को अब आवश्यक रूप से कार्रवाई करनी होगी."


इस्लामाबाद से जुड़े साज़िश के तार?


दिल्ली के दंगे में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का षड़यंत्र है. सूत्रों के मुताबिक ISI जानबूझ कर भड़काऊ वीडियो वायरल कर रही है. इमरान खान और फवाद हुसैन की ये हार वाली तड़प है. कश्मीर हार जाने वाली तड़प पाकिस्तान आर्थिक रूप से पूरी तरह तबाह हो चुका है.


इसे भी पढ़ें: दिल्ली को दहलाने की साजिश Decode, "दंगे के पीछे ISI और PAK का हाथ"


सीमा पर पाकिस्तान की भारत के मुकाबले की हैसियत नहीं है. लिहाज़ा पाकिस्तान सरकार ने भारत में अशांति फैलाने की जिम्मेदारी ISI को सौंपी है. लेकिन पाकिस्तान दिल्ली को नफरत की आग में झोंकने में नाकाम हो गया है. इमरान के लिए एक ही नसीहत है की वो टूटते बिखरते हुए पाकिस्तान को बचाएं. भारत के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी बंद करे.


इसे भी पढ़ें: केजरीवाल के लिए "भस्मासुर" बन गए हैं संजय सिंह? 'दंगा फैक्ट्री' के सरदार पर अलग सुर



इसे भी पढ़ें: 'दंगा फैक्ट्री' का सरदार है AAP पार्षद ताहिर हुसैन, यहां पढ़ें उसके 4 झूठ