नई दिल्ली: दिलवालों की नगरी कही जाने वाली देश की राजधानी दिल्ली के चेहरे पर लगे हिंसक दंगों के इस बदनुमा दाग ने आज पूरी दुनिया के सामने हिंदुस्तान को शर्मिंदा कर दिया है. ऐसे वक्त में जब दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका के राष्ट्रपति दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में अपनी पहली औपचारिक यात्रा पर थे. देशवासी फूले नहीं समा रहे थे.
बालाकोट एयरस्ट्राइक की सालगिरह मनाने जा रहा था भारत
दरअसल पाकिस्तान से अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भारत यात्रा पर आना बर्दाश्त नहीं हो रहा था. उस पर आज यानी 26 फरवरी को भारत बालाकोट एयरस्ट्राइक की पहली सालगिरह को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने जा रहा था. इसीलिये पाकिस्तान ने ये साजिश रच डाली.
दुनियाभर की मीडिया भारत पर टकटकी लगाए देख रही थी. ठीक उसी वक्त देश की राजधानी में दंगों का भड़कना महज संयोग नहीं कहा जा सकता और इसी कड़ी में जब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने ये जांच शुरू कर दी कि आखिर दंगे कैसे हुए, क्यों हुए? कौन-कौन नफरत की चिंगारी में घी डालने का काम कर रहा था? इसे लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.
पाकिस्तान ने रची दिल्ली को जलाने की साजिश
सूत्रों के मुताबिक भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भारत आना बर्दाश्त नहीं हुआ और इसीलिये उसने भारतीय मुस्लिमों को भड़काने की साज़िश रच डाली. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान चाहता था कि ट्रंप के भारत दौरे के दौरान कुछ ऐसा हो जाए कि भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब हो जाए. इसीलिये उसने ऐसी नीच करतूत को अंजाम देने की कोशिश की.
दिल्ली हिंसा के पीछे ISI और पाकिस्तान!
- दिल्ली समेत पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे फैलाने की साज़िश- सूत्र
- माहौल खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर फेक वीडियोज़ अपलोड
- सुरक्षा एजेंसियों ने कई ट्विटर, फेसबुक अकाउंट्स की पहचान की
- पाकिस्तान से ऑपरेट किये जा रहे हैं सोशल मीडिया प्रोफाइल- सूत्र
- पाकिस्तान सरकार के ऑफिशियल हैंडल से भी ट्वीट किये गये
- भारतीय मुस्लिमों को भड़काने के लिए साज़िश रची गई
इसे भी पढ़ें: Delhi Riots: ये हैं दिल्ली को दंगे की आग में जलाने वाले चार प्रमुख गुनहगार
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं के कई चैट्स को डिकोड किया है. जिसमें आतंक के सरपरस्त भारत के खिलाफ खुली साजिश रच रहे हैं. गौरतलब है कि आज के ही दिन यानि 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान में बालाकोट के जैश-ए-मोहम्मद के टेरर कैम्प्स को निशाना बनाया था. भारत अपनी सेना के इस पराक्रम दिवस को बड़े जश्न के तौर पर ना मना सके. दिल्ली हिंसा के पीछे भी पाकिस्तान की ये साजिश साफ-साफ नजर आती है.
इसे भी पढ़ें: बुरके की आड़ में पत्थरबाजी करने वाली इन दंगाईयों को देखिए
इसे भी पढ़ें: Delhi voilence: सरकार ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के दिये आदेश