श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आए दिन वो सीमा पर गोली बारी करके सीजफायर का उल्लंघन करता है. पाकिस्तानी रेंजरों ने तीन दिन बाद फिर सीजफायर का उलंघन करते हुए हीरानगर सेक्टर के चक चंगा और छन्नटांडा गांवों को निशाना बनाकर गोलाबारी की. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आम नागरिकों और गांवों को बनाया निशाना


पाकिस्तानी रेंजरों ने आम नागरिकों और गांवों को निशाना बनाया. गोलाबारी की आशंका से लोग पहले ही बंकरों के अंदर चले गए थे, जिस कारण वह सुरक्षित रहे. गोलाबारी बंद होने के बाद सुबह चौकी प्रभारी चकड़ा नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने गांव में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की ओर से चलाए गए मोर्टार के खोखे इकट्ठे किए और फसलों के नुकसान का जायजा लिया.


नियंत्रण रेखा पर आए दिन गोलीबारी


पाकिस्तान की ओर से ही आए दिन नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की जाती है इसमें सीमा पर रहने वाले निर्दोष नागरिकों की मौत हो रही है. भारत इसके कई सबूत भी दे चुका है उसके बाद भी पाकिस्तान इस पर अंकुश नहीं लगा रहा है. अदरूनी कलह और आर्थिक मंदी से पाकिस्तान पहले ही छटपटा रहा है.



सेना प्रमुख और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ दे चुके हैं चेतावनी


सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे चीन, पाकिस्तान और कश्मीर में 'छद्म युद्ध' से जूझ रहे सेना के जवानों को चौबीसों घंटे चौकस रहने को कहा था. हाल ही में उन्होंने कहा था कि यदि संसद चाहे तो पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा होगा. उन्होंने कहा कि सेना ने उभरते खतरों से निपटने के लिए सैद्धांतिक अनुकूलन और क्षमता वृद्धि की दिशा में कई कदम उठाए हैं.


ये भी पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा की ताजपोशी आज