दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है. बीजेपी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधा मोहन सिंह ने अध्यक्ष के चुनाव के लिए कार्यक्रम का घोषणा पत्र जारी किया. अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करना होगा. नामांकन का समय 10 से 12 बजे तक रखा गया है. नामांकन पत्रों की जांच के लिए दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक तक का समय रखा गया है और नाम वापसी के लिए दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक का समय रखा गया है.
जेपी नड्डा की ताजपोशी तय
भाजपा के नये अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा की ताजपोशी तय मानी जा रही है. पार्टी की परंपरा के मुताबिक अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुनाव होता है. 20 जनवरी को जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की विधिवत घोषणा होगी. अध्यक्ष पद के नामांकन के समय बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के बड़े नेता सहित बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.
कार्यकारी अध्यक्ष की निभा रहे हैं जिम्मेदारी
जेपी नड्डा को 17 जून 2019 को पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था और 20 तारीख को जय प्रकाश नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पार्टी के बड़े नेताओं और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में नामांकन करेंगे. 20 तारीख को नाम वापसी का समय बीत जाने के बाद पार्टी उनके अध्यक्ष पद की घोषणा कर सकती है. जेपी नड्डा निर्विरोध ही अध्यक्ष चुने जाएंगे. कोई दूसरा उम्मीदवार उनके खिलाफ उतरने की संभावना नहीं है.
अमित शाह का कार्यकाल होगा खत्म
इसी के साथ अमित शाह का स्वर्णिम कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. अमित शाह के अध्यक्ष के रूप में भाजपा को कई राज्यों में ऐतिहासिक सफलता मिली. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 325 सीटें जीतकर इतिहास रचा. भाजपा ने अमित शाह के नेतृत्व में असम, त्रिपुरा, मणिपुर, जम्मू कश्मीर, अरुणांचल प्रदेश में पहली बार सरकार बनाई.
ये भी पढ़ें- मोहन भागवत ने मुसलमानों को संघ की शाखा में आने का दिया निमंत्रण