93 साल के हुए भाजपा के शिखर पुरुष लालकृष्ण आडवाणी, PM Modi ने कही बड़ी बात
लालकृष्ण आडवाणी (Lalkrishna Advani) शनिवार को 93 वर्ष के हो गए. उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और दशकों तक BJP को घर घर तक पहुंचाने के लिए संघर्ष करने वाले राजनीति के शिखर पुरूष लालकृष्ण आडवाणी (Lalkrishna Advani) शनिवार को 93 वर्ष के हो गए.
उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की.
देशवासियों के प्रेरणास्रोत हैं आडवाणी जी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के सबसे वरिष्ठ और सम्मानित नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने आडवाणी जी के व्यक्तित्व और राजनीतिक जीवन को समूचे देश के लिए प्रेरणादायक बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. वे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं. मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.
अमित शाह और योगी ने भी दी बधाई
गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा कि आदरणीय आडवाणी जी ने अपने परिश्रम और निस्वार्थ सेवाभाव से न सिर्फ देश के विकास में अहम योगदान दिया बल्कि भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा के विस्तार में भी मुख्य भूमिका निभाई. उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएँ देता हूँ और ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ.
क्लिक करें- रविपुष्य योग में अहोई अष्टमी आज, संतान को मिलेगा आरोग्य और दीर्घायु का आशीर्वाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके आडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा है कि लोकप्रिय राजनेता, कुशल प्रशासक, राष्ट्रवादी चिंतक, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, हम सभी के मार्गदर्शक आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.
1927 में हुआ था आडवाणी जी का जन्म
उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर, 1927 को एक हिंदू सिंधी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम किशनचंद आडवाणी और मां का नाम ज्ञानी देवी है. उनके पिता पेशे से एक उद्यमी थे. 2015 में उन्हें भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234