पीएम मोदी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर में लगाया तिरंगा, लोगों से भी की ऐसा करने की अपील
पीएम मोदी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. ऐसे में उन्होंने आज यानी मंगलवार को अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल दी है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपनी प्रोफाइल पर `तिरंगा` लगा दिया है. इसके साथ ही पीएम ने लोगों से 2 से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अपने अकाउंट पर झंडा लगाने का आग्रह भी किया है.
नई दिल्ली. आगामी 15 अगस्त को पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांछ मनाने जा रहा है. अजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आजादी की अमृत महोत्व मनाने की तैयारियां चल रही हैं. इस बार 15 अगस्त को खास तरह से सेलीब्रेट करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी क तैयारियां कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने बदली अपनी प्रोफाइल पिक
पीएम मोदी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. ऐसे में उन्होंने आज यानी मंगलवार को अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल दी है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपनी प्रोफाइल पर 'तिरंगा' लगा दिया है. इसके साथ ही पीएम ने लोगों से 2 से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अपने अकाउंट पर झंडा लगाने का आग्रह भी किया है.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "आज 2 अगस्त विशेष है! ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा, हमारे तिरंगे को मनाने के लिए एक सामूहिक आंदोलन के लिए पूरी तरह तैयार है. मैं अपनी सोशल मीडिया पर फोटो बदल रहा हूं और आपसे भी यही करने का आग्रह करता हूं."
पिंगली वेंकय्या को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने आज पिंगली वेंकय्या को श्रद्धांजलि भी अर्पित की है. एक दूसरे ट्वीट में पिंगली वेंकय्या को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम ने लिखा कि, "मैं महान पिंगली वेंकय्या को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता हूं. हमारा राष्ट्र हमें तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा, हमें बहुत गर्व है. तिरंगे से ताकत और प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहें."
मन की बात में की थी तिरंगा फहराने की अपील
31 जुलाई को अपने मासिक रेडियो संबोधन 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, "आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक विशेष आंदोलन 'हर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है. इस आंदोलन का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक आप अपने घर पर तिरंगा फहराएं या इससे अपने घर को सजाएं."
"मेरा यह भी सुझाव है कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक हम सभी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर्स में तिरंगा लगा सकते हैं. 2 अगस्त का हमारे तिरंगे से विशेष संबंध है. यह दिन पिंगली वेंकैया जी की जयंती है, जिन्होंने डिजाइन किया था. तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है."
यह भी पढ़ें: लोकसभा में हो रही थी महंगाई पर चर्चा, अपना डेढ़ लाख का बैग छिपा रही थीं सांसद महुआ मोइत्रा!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.