PM Modi ने Ramvilas Paswan को दी श्रद्धांजलि, गुरुवार को हुआ था निधन
केंद्रीय मंत्री और LJP के संस्थापक रामविलास पासवान का निधन गुरुवार शाम को हो गया था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
नई दिल्ली: बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद बीती शाम निधन हो गया.उनकी आयु 74 साल थी और वे केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री थे.
रामविलास पासवान कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन गुरुवार की शाम को उनके बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने निधन की जानकारी दी. आज यानी शुक्रवार को पीएम मोदी ने रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने प्रकट की संवेदनाएं
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर कई दिग्गजों ने केंद्रीय मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया. आज रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को पटना ले जाया जाएगा. रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर 12 जनपथ स्थित उनके आवास पर लाया गया है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, डॉ. हर्षवर्धन समेत कई अन्य दिग्गज यहां पर मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं.
पासवान के निधन पर राजकीय शोक की घोषणा
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन, संसद भवन पर राष्ट्र ध्वज को आधा झुका दिया गया है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन की खबर सामने आते ही तमाम राजनेताओं और सोशल कार्यकर्ताओं ने अपनी संवेदनाएं प्रतिक्रिया के माध्यम से प्रकट की.
क्लिक करें- पटना लाया जाएगा Ramvilas Paswan का पार्थिव शरीर, वहीं होगा अंतिम संस्कार
पीएम मोदी ने अपना दुख शेयर करते हुए ट्वीट किया कि मैं शब्दों से परे दुखी हूं. हमारे राष्ट्र में अब एक ऐसा शून्य है जो शायद कभी नहीं भरेगा. रामविलास पासवान जी का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है. मैंने एक दोस्त, मूल्यवान सहयोगी और ऐसे व्यक्ति को खो दिया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234