नई दिल्ली: मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री और LJP के वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) का गुरुवार को निधन हो गया था. इससे पूरी राजनीति में शोक की लहर दौड़ गयी. रामविलास पासवान ऐसे नेता थे जिनकी सभी पार्टियों में जान पहचान थी और विरोधियों से भी मित्रवत सम्बन्ध थे. उनके अचानक निधन से सभी लोग स्तब्ध हैं. बताया गया है कि दिवंगत रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर आज पटना लाया जाएगा जहां उनके समर्थक अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
बिहार के दिग्गज राजनेता और मोदी सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार पटना में किया जाएगा. रामविलास पासवान के निधन पर दिल्ली और अन्य राज्यों की राजधानियों में शुक्रवार को झंडा आधा झुका रहेगा. साथ ही पटना में अंतिम संस्कार के दिन भी झंडा आधा झुका रहेगा और उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
क्लिक करें- दुनिया में बेनकाब इमरान सरकार, पकड़ी गई 'आतंकी मुल्क' पाकिस्तान की चोरी
पटना में ही होगा अंतिम संस्कार
उल्लेखनीय है कि रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को आखिरी दर्शन के लिए सुबह 10 बजे उनके आवास 12 जनपथ पर अस्पताल से सीधा लाया जाएगा. दोपहर 2 बजे के बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना में लोकजनशक्ति पार्टी के कार्यालय ले जाया जाएगा. पटना में ही उनका अंतिम संस्कार किया जा सकता है.
9 लोकसभा सांसद रहे रामविलास पासवान
रामविलास पासवान की गिनती देश के दिग्गज नेताओं में होती थी. पासवान ने वीपी सिंह से लेकर पीएम मोदी तक लगभग हर प्रधानमंत्री के साथ काम किया. वो 5 दशक से भी ज्यादा समय राजनीति में रहे. उन्होंने केंद्र की राजनीति में बड़ा स्थान हासिल किया था. मनमोहन सिंह की सरकार में भी पासवान मंत्री थे. रामविलास पासवान 9 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद रहे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234