नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बड़ी सौगात दी और सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया. जम्मू कश्मीर में अब हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में विपक्ष पर बड़ा प्रहार किया.


लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वालों को 'मोदी मंत्र'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि दिल्ली में कल कुछ लोग मुझे कोसने और लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि 'जम्मू और कश्मीर के जिला विकास परिषद का शांतिपूर्ण चुनाव उन लोगों के लिए एक दर्पण है जो मुझे हर दिन लोकतंत्र (Democracy) सिखाते हैं.' 


इसे भी पढ़ें- राहुल-प्रियंका की किसान पॉलिटिक्स: सड़क पर Congress का 'हाई वोल्टेज ड्रामा'


PM मोदी ने कहा कि 'आप हैरान होंगे, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 2018 में ये आदेश दिया था, लेकिन वहां जो सरकार है, इस मामले को लगातार टाल रही है. पुडुचेरी में दशकों के इंतजार के बाद साल 2006 में Local Body Polls हुए थे. इन चुनावों में जो चुने गए उनका कार्यकाल साल 2011 में ही खत्म हो चुका है. कुछ राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क है, लोकतंत्र के प्रति वो कितना गंभीर है इस बात से ही पता चलता है. कितने साल हो गए, पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने दिए जा रहे हैं.'


24 दिसंबर को कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और कहा था कि देश में लोकतंत्र नहीं है. यानि राहुल गांधी को लगता है कि देश में लोकतंत्र नहीं है. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, सबसे महान लोकतंत्र राहुल को क्यों नहीं दिखता? यही वजह है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे लोगों को लताड़ लगाई है.


इसे भी पढ़ें- Farmer Protest: कांग्रेस पर BJP का हमला, 'राहुल गांधी की फितरत को पहचानिए'


जम्मू कश्मीर के लिए पीएम मोदी (PM Modi) ने हेल्थ गिफ्ट देते हुए सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की, जिससे राज्य में हर परिवार को 5 लाख का बीमा मिलेगा. इस मौके पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को नौकरी दी जाएगी और जम्मू-कश्मीर के युवाओं की आंखों में तरक्की के सपने हैं, 13 हजार पदों पर जल्द भर्ती होगी. कश्मीरी पंडितों का जल्द पुनर्वास किया जाएगा, किसानों को जरूरी सुविधाएं दी गई हैं. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि योजना के तहत 229 सरकारी और 35 निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होगा.


इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi के पैदल मार्च को किसानों ने बताया सियासी हथकंडा


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234