Farmer Protest: कांग्रेस पर BJP का हमला, 'राहुल गांधी की फितरत को पहचानिए'

किसान आंदोलन (Farmer Protest) की आड़ में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राजनीति चमकाने की कोशिश की, तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सियासी घमासान छिड़ गया है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 24, 2020, 08:02 PM IST
  • किसान आंदोलन पर छिड़ गया सियासी संग्राम
  • कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे पर किया प्रहार
Farmer Protest: कांग्रेस पर BJP का हमला, 'राहुल गांधी की फितरत को पहचानिए'

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ऐसा लगता है कि भारत देश में लोकतंत्र नहीं है. किसान आंदोलन (Farmer Protest) की आड़ में सभी पार्टियां सियासी दुकान चमकाने में जुटी हुई हैं, इस बीच भाजपा और कांग्रेस के बीच घमासान तेज हो गया है. राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है.

कांग्रेस पर युवराज पर भाजपा का प्रहार

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आज भारतीय राजनीति के चिरयुवा, चिरव्याकुल, चिरव्यथित राहुल गांधी जी ने अपने स्वभाव के अनुरूप निराधार आरोप लगाया। उन्होंने जो बोला है वो आदतन, शरारतन बोला है. सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं. राहुल जी वायनाड से सांसद हैं, क्या केरल में एपीएमसी एक्ट है? अगर नहीं है तो वहां के किसानों के साथ आप क्यों नहीं खड़े हैं?

इसे भी पढ़ें- राहुल-प्रियंका की किसान पॉलिटिक्स: सड़क पर Congress का 'हाई वोल्टेज ड्रामा'

BJP प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ सरकार के संबंध है. खाद्य प्रसंकरण की सबसे बड़ी MNC नेस्ले है, उसका पंजाब में लंबे समय से काम चल रहा है. दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है पेप्सिको, 1988 से वो काम कर रही है. इन बड़ी-बड़ी कंपनियों से पंजाब में लाभ हो रहा है या नुकसान?

इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi के पैदल मार्च को किसानों ने बताया सियासी हथकंडा

Sudhanshu Trivedi ने बोला कि कल चौधरी चरण सिंह जी की जयंती थी और कल आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है. क्या दोनों पर कांग्रेस ने देशद्रोह के मुकदमे नहीं लगाए? दोनों को जेल में नहीं डाला? चौधरी साहब की सरकार को बर्खास्त करने वाले, उन्हें धोखा देने वाले, उन्हें जेल में डालने, उनके लिए अपशब्द कहने वाले अगर कहते हैं कि हम किसानों के साथ खड़े हैं, तो किसान भाइयों से निवेदन है कि इनकी फितरत को पहचानिए.

राहुल गांधी से 5 तीखे सवाल

सवाल नंबर 1) राहुल को लोकतंत्र क्यों नहीं दिखता?

सवाल नंबर 2) किसानों के कंधे पर कांग्रेस की बंदूक क्यों?

सवाल नंबर 3) किसान के नाम पर देश को बदनाम करेंगे?

सवाल नंबर 4) राजनीति विरोध वाली और देश को गाली क्यों?

सवाल नंबर 5) क्या अब राहुल गांधी सिखाएंगे लोकतंत्र?

इसे भी पढ़ें- साबित हो गया कि एक परिवार की जागीर बनकर रह गई है कांग्रेस पार्टी? पढ़ें सबूत

ये सवाल इसलिए उठते हैं क्योंकि राहुल गांधी को लगता है कि देश में लोकतंत्र नहीं है. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, सबसे महान लोकतंत्र राहुल को क्यों नहीं दिखता? यदि राहुल गांधी को ऐसा लगता है कि देश में लोकतंत्र नहीं है तो कांग्रेस का इतिहास उठाकर पढ़ लेते तो वह ऐसी बातें नहीं करते. जब कांग्रेस नेताओं ने अध्यादेश फाड़ा, तो लोकतंत्र था. जब राष्ट्रपति शासन का रिकॉर्ड बनाया, तब क्या लोकतंत्र था? जब आपातकाल लगाया था तब क्या लोकतंत्र था? जब पकड़-पकड़ के नसबंधी कार्यक्रम चलाया था, तब क्या लोकतंत्र था? जिस पार्टी में अध्यक्ष पालने में पैदा होता है, जहां 23-23 नेता पार्टी में लोकतंत्र खत्म होने की चिट्ठी लिखें, वो लोकतंत्र सिखाए तो कोई कैसे ना सीख पाए?

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी की फिर फिसली जुबान, नासमझी का बड़ा सबूत

यही वजह है कि कांग्रेस की करतूत पर भाजपा समेत मोदी सरकार के मंत्री भी जोरदार हमला कर रहे हैं. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के 2 करोड़ के हस्ताक्षर पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि किसानों ने राहुल से नहीं मिलने का दावा किया, राहुल गांधी को कांग्रेस भी गंभीरता से नहीं लेती, राहुल ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. कृषि मंत्री का ये हमला यूं ही नहीं है, ये किसी से छिपा नहीं है कि कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह  बार-बार सामने आ ही जाती है.

इसे भी पढ़ें- क्या Congress की बर्बादी का कारण हैं प्रियंका गांधी वाड्रा?

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़