नई दिल्ली: कोरोना संकट में देश को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसमें मजदूरों की जिंदगी में भी बहुत बुरा असर पड़ा है. लॉकडाउन की वजह से मजदूरों को अपना रोजगार छोड़कर अपने गांव वापस लौटना पड़ा था. इस वजह से प्रवासी मजदूरों की आय के स्रोत सभी समाप्त हो गए थे. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मजदूरों को सौगात देते हुए रोजगार अभियान की शुरुआत की. गरीब कल्याण रोजगार अभियान नाम की इस योजना को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में लॉन्च किया.
भारत में श्रमेव जयते के उपासक- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत श्रमेव जयते में विश्वास करने वाला देश है. हमारे देश में अर्थव्यवस्था को गति देने और देश की प्रगति में श्रमिकों का महान योगदान रहा है. गरीब कल्याण योजना के तहत देश के विभिन्न भागों से पलायन कर अपने-अपने गांव पहुंचे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही साथ अभियान को देश के छह राज्यों के 116 जिलों में शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित हुए 4 लाख के करीब, रिकॉर्ड तेजी से ठीक हो रहे मरीज
यूपी और बिहार को होगा विशेष लाभ
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की रोजगार अभियान योजना के अंतर्गत उत्तरप्रदेश और बिहार को सबसे अधिक लाभ होगा. इससे उत्तरप्रदेश के 31 और बिहार के 32 जिलों के मजदूरों को रोजगार मिलेगा. कोरोना संकट काल में बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों ने घर वापसी की है. ऐसे में मजदूरों के पास रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. इस हालात के बीच केंद्र सरकार एक खास अभियान शुरू कर रही है. मध्य प्रदेश में 24, राजस्थान में 22, ओडिशा में 4 और झारखंड में 3 जिले इसका लाभ प्राप्त करेंगे.
ये भी पढ़ें- कठुआ में मंडरा रहा था पाक का ड्रोन, पाकिस्तान अपनी साजिशें बुनने लगा है
इस तरह का मिलेगा रोजगार
गरीब रोजगार अभियान के तहत कम्युनिटी सैनिटाइजेशन कॉम्पलेक्स, ग्राम पंचायत भवन, वित्त आयोग के फंड के अंतर्गत आने वाले काम, नैशनल हाइवे वर्क्स, जल संरक्षण और सिंचाई, कुएं की खुदाई. पौधारोपण, हॉर्टिकल्चर, आंगनवाड़ी केंद्र, पीएमआवास योजना (ग्रामीण), पीएम ग्राम संड़क योजना, रेलवे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन, पीएम KUSUM, भारत नेट के फाइबर ऑप्टिक बिछाने, जल जीवन मिशन आदि का काम मजदूरों को मिलेगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिन पहले इस अभियान के बारे में सबको जानकारी दी थी और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत कर दी है.