नई दिल्ली, PM Modi in Varanasi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. आज यानी कि गुरुवार को पीएम मोदी दो वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम योगी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर मोदी का भव्य स्वागत किया. इसके बाद पीएम और सीएम ने रोड शो किया. इस बीच रस्ते में पड़ने वाले फुलवरिया-शिवपुर और लहरतारा फ्लाईओवर पर उनका काफिला रुक गया. रात के समय ही एक फ्लाईओवर से गुजरते वक्त पीएम मोदी ने बिना किसी तय योजना के उतर कर इस फ्लाईओवर का निरीक्षण किया.
#WATCH | प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रोड शो किया।
PM मोदी 23 फरवरी से 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे। वे अमूल बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। वे पूर्वांचल में 13167.07 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। pic.twitter.com/mwezvXIxmn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
आज वाराणसी को देंगे सौगात...
देर रात अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी को बड़ी सौगात देंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग पर बने इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था. आज भी मोदी वाराणसी कलो करीब 13 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे.
On his arrival to Varanasi after a long and packed day in Gujarat, PM Modi went to inspect the Shivpur- Phulwaria- Lahartara marg.
This project saw inter-ministerial coordination including from Railways and Defence to enhance ease of living for citizens of Varanasi. pic.twitter.com/SdFAFRnoX0
— ANI (@ANI) February 22, 2024
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रहेंगे मोदी
शुक्रवार को पीएम मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सांसद फोटोग्राफी फोटोग्राफी प्रतियोगिता, सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के साथ-साथ सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से बात करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी प्रमुख पांच प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे. इसके बाद 11:15 पर मोदी संत गुरु रविदास जन्मस्थली पर पूजा और फिर संत गुरु रविदास के 647वें जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे.
उत्तर प्रदेश | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।
पीएम 23 फरवरी से 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे। वह पूर्ण हो चुके अमूल बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। वह पूर्वांचल में 13167.07 करोड़ रुपये की विकासात्मक… pic.twitter.com/0zIEiy8fWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
जब अचानक रुका काफिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले दौरे पर शिवपुर-फुलवरिया लहरतारा मार्ग का उद्घाटन किया था. जब उनका काफिला इस फ्लाईओवर से गुजरा, तो यह देख पीएम मोदी ने काफिला रुकवाया और अचानक उतर गए. इसके बाद सीएम योगी के साथ फ्लाईओवर का निरीक्षण करते हुए सीएम योगी से बात की. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि "काशी पहुंचने पर (मैंने) शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया. इस परियोजना का हाल में उद्घाटन किया गया और यह शहर के दक्षिणी हिस्से के लोगों के लिए काफी मददगार रहा है."
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.