PM Modi: आंध्र-केरल के दौरा पर पीएम मोदी, करोड़ों की परियोजना की देंगे सौगात
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के दौरे पर साउथ के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी 16 जनवरी को आंध्र प्रदेश और 17 जनवरी को केरल में तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बता दें कि मोदी कोचीन शिपयार्ड लि.
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के दौरे पर साउथ के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी 16 जनवरी को आंध्र प्रदेश और 17 जनवरी को केरल में तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बता दें कि मोदी कोचीन शिपयार्ड लि. (सीएसएल) में न्यू ड्राई डॉक और इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
करोड़ों की सौगात
पीएम मोदी मंगलवार को आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं स्वापक अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे. इसके अगले दिन यानी बुधवार को पीएम केरल पहुंचेगेऔर यहां पर गुरुवयूर और त्रिप्रयार रामास्वामी मंदिर में पूजा करेंगे. वहीं बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री कोच्चि में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनओं में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एलपीजी आयात टर्मिनल का उद्घाटन भी शामिल है.
केरल का दौरा...
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पीएम मोदी का साउथ का दौरा अहम माना जा रहा है. आंध्र प्रदेश दौरे के दौरान पीएम मोदी देश को नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नारकोटिक्स की सौगात देंगे. यह आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाईं जिले में बनाया गया है. पीएम मोदी इस दौरान आईआरएस के 74वें और 75वें बैच के ट्रेनी अफसरों से भी संवाद करेंगे. इसके अलावा अपनी केरल विजिट में पीएम मोदी कोच्चि में 4000 करोड़ के तीन बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. इसमें न्यू ड्राई डॉक, ISRF और LPG इम्पोर्ट टर्मिल ऑफ इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड का उद्घाटन कर सकते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.