नई दिल्ली: विश्व भर में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा रहा है. यह दिन महिलाओं के अधिकारों के लिए हुए आंदोलनों का प्रतीक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व भर में इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एक अधिकारों की बात को पूरे विश्व के सामने रखना है.


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं के लिए सम्मान प्रेषित करते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं. 


प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके देश की महिलाओं को बधाई दी है. 



उन्होंने ट्वीट किया है, 'भारत हमारे राष्ट्र की महिलाओं की उपलब्धियों पर हमेशा से गर्व करता आया है. यह हमारी सरकार के लिए सम्‍मान की बात है कि हमें विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का अवसर मिल रहा है.'


यह भी पढ़िए: International Women's day: जिसे चुड़ैल कहकर निकाला वो बनी सैकड़ों औरतों का सहारा


राष्ट्रपति ने भी दी बधाई


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं. 



राष्ट्रपति ने ट्वीट किया है, 'अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. हमारे देश की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. आइए आज के दिन हम सब, महिलाओं व पुरुषों के बीच असमानता पूर्णतया समाप्त करने का सामूहिक संकल्प लें.'


विश्व भर में हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल इस दिवस की थीम 'Women in leadership: an equal future in a COVID-19 world' रखी गई है. इस थीम का उद्देश्य कोरोना काल में एक घातक महामारी का सामना करने में महिलाओं के अभूतपूर्व योगदान को सममानित करना है. 


यह भी पढ़िए: International women's day: 77 साल की पूरनमासी देवी जिन्होंने भक्ति गीतों में बनाई पहचान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.