MP News: भोपाल में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, जानें किसे कहा `जंग लगा लोहा`
PM Modi in Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्यप्रदेश के भोपाल में रैली संबोधित की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास से जुड़े हर प्रोजेक्ट की आलोचना करती है.
नई दिल्ली: PM Modi in Bhopal: इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. भाजपा का विशेष फोकस राजस्थान और मध्यप्रदेश पर है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोनों राज्यों में रैली का कार्यक्रम है. भोपाल में हुई रैली को पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ नाम दिया. यह महाकुंभ 5 साल में एक बार होता है. भाजपा का दावा है कि इसमें 10 लाख कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जंबूरी मैदान में सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हम जो फैसले लेंगे, वो देश के हजार सालों का भविष्य तय करेगा. यह अब आपको तय करना है कि मध्य प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बने. हमें मध्य प्रदेश का एक-एक बूथ जीतना है.
मोदी- कांग्रेस जंग लगा लोहा
प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस जंग लगा लोहा है. पार्टी के पास भविष्य की सोच नहीं है. जिस भी प्रदेश में कांग्रेस गई है, उसे बर्बाद किया है. कांग्रेस फिर एमपी को बीमारू बना देगी. क्या आप चाहते हैं वो एमपी का पैसा लूट लें. कांग्रेस विकास से जुड़े हर प्रोजेक्ट की आलोचना करती है.'
महिला आरक्षण पर बोले पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में कहा, 'लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित करने का कानून पारित हो चुका है. दशकों से इस कानून का इंतजार हो रहा था. कहा जाता था कि ये कानून कभी लागू नहीं हो पाएगा, लेकिन आज ये कानून पारित हो गया है. मोदी है तो गारंटी है. मोदी यानी हर योजना की पूरा होने की गारंटी. इन्होंने दशकों तक भारी बहुमत से सरकार चलाई, लेकिन कभी कानून पारित नहीं कराया क्योंकि इनकी नीयत में खोट है.'
मोदी- कांग्रेस को हर प्रोजेक्ट से दिक्कत
कांग्रेस ने नए संसद भवन का पहले दिन से विरोध किया. कांग्रेस नकारात्मकता फैलाती है. कांग्रेस खुद को बदलना ही नहीं चाह रही. कांग्रेस को विकसित भारत के हर एक प्रोजेक्ट से दिक्कत है. आप बताइए जब आपके देश का नाम सम्मान बढ़ता है तो आपको खुशी होती है या नहीं? लेकिन कांग्रेस को खुशी नहीं होती है.'
जयपुर में भी रैली
पीएम मोदी दोपहर 2 बजे बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी एक सभा संबोधित करेंगे. यह भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा की समापन सभा है. यह रैली जयपुर की दादिया ग्राम पंचायत में होगी.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मुस्लिमों को आरक्षण देगी NDA सरकार? जोर लगाएंगे अजित पवार!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.