MP में लाउडस्पीकर को लेकर सियासत शुरू, कांग्रेस MLA लक्ष्मण सिंह बोले- इससे दंगे नहीं होंगे

लाउडस्पीकर को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. वहीं कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह भी इसके प्रतिबंध के पक्ष में दिखे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 25, 2022, 03:40 PM IST
  • मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर को लेकर सियासत शुरू
  • कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह भी प्रतिबंध के पक्ष में
MP में लाउडस्पीकर को लेकर सियासत शुरू, कांग्रेस MLA लक्ष्मण सिंह बोले- इससे दंगे नहीं होंगे

भोपाल: उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर के उपयोग पर लगी बंदिशों के बाद मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर पर सियासी दांव पेंच शुरू हो गए हैं. लाउडस्पीकर के शोर के समर्थन में तो कोई नहीं है, मगर शोर पर बंदिश को लेकर सब का अंदाज अलग अलग है क्योंकि इसमें भी सियासी दलों के लोगों को सियासी नफा और नुकसान दिख रहा है.

राज्य में बीते कुछ दिनों में कई इलाकों में सांप्रदायिक तनाव के हालात बने हैं और इस बीच लाउडस्पीकर पर भी बहस तेज हो चली है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भान सिंह पवैया खुले तौर पर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं.

लाउडस्पीकर को लेकर प्रज्ञा ठाकुर का बयान

दो बड़े नेताओं के बयान आने के बाद यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है. भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर तो कहती हैं कि, जो सनातनी है वह लोग भगवान की पूजा और साधना करते हैं लेकिन किसी को डिस्टर्ब नहीं करते और किसी को तकलीफ नहीं देते, लेकिन जिस पूजा पद्धति में अगर किसी को कष्ट पहुंचाने का या षडयंत्र पूर्वक किसी काम को करने का उददेष्य लेकर यह प्रक्रिया करता है वह बेईमानी है, अशुद्ध है और षड्यंत्र है, यह एकदम गलत है.

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का मानना है कि लाउडस्पीकर जैसे विषय पर आपसी सहमति से निर्णय होना चाहिए. हर बात के लिए कानून बनाना जरूरी तो नहीं है. कुछ काम आपसी सहमति और समझ से भी किए जा सकते हैं. समाज की आवश्यकता क्या है और क्या नहीं है इस पर विचार होना चाहिए.

कांग्रेस विधायक भी प्रतिबंध के पक्ष में

भाजपा नेताओं ने परोक्ष और अपरोक्ष रूप से सीधे तौर पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध की बात की तो वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह भी प्रतिबंध के पक्ष में हैं. उनका कहना है लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाना अच्छा निर्णय होगा, दंगे भी नहीं होंगे, जनता को राहत मिलेगी. जो शक्तियां दुनिया को पालती हैं उन्हें कुछ मूर्ख क्या सुनाएंगे और सिखाएंगे.

ये भी पढ़ें- 'सामना' में शिवसेना ने बताया- क्या है महाराष्ट्र में हिंदुत्व का हाल और इसका कारण भी बताया है

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़