राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पुस्तकों का विमोचन, तीसरे कार्यकाल के भाषणों का है संकलन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि `द रिपब्लिकन एथिक` और `लोकतंत्र के स्वर` नामक यह पुस्तकें भारतीय जनता के साथ विश्व भर के लोगों को लोकतंत्र की महिमा और महत्व को समझाएंगीं.
नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सुविचार अब दो पुस्तकों के रूप में सामने होंगे. गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे की मौजूदगी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की दो पुस्तकों का विमोचन किया गया.
'द रिपब्लिकन एथिक' और 'लोकतंत्र के स्वर' नामक यह पुस्तकें भारतीय जनता के साथ विश्व भर के लोगों को लोकतंत्र की महिमा और महत्व को समझाएंगीं.
रक्षामंत्री ने की तारीफ
जानकारी के मुताबिक, इन दोनों पुस्तकों में राष्ट्रपति के समय-समय दिए गए भाषणों का संकलन है. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरे लिए राष्ट्रपति महोदय की इन पुस्तकों का विमोचन करना बड़े गौरव की बात है.
इन पुस्तकों में खास तौर पर राष्ट्रपति के कार्यकाल के तीसरे साल में दिए गए भाषण शामिल हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने कई बार देखा है कि राष्ट्रपति महोदय जो कहते हैं वह करते भी हैं. ये पुस्तकें भारत के वर्तमान युग की तस्वीर हैं.
कई खास मौकों पर दिए गए भाषण हैं संकलित
रक्षा मंत्री ने कहा कि चाहे संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करना हो या चाहे संविधान सभा के मौके पर उनका उद्बोधन हो, चाहे महात्मा गांधी की 150वीं जयंति के मौके पर दिया गया उनका भाषण हो, इन पुस्तकों के एक संस्करण में दिए गए हैं. पिछले साल भी राष्ट्रपति के संबोधनों का संकलन 'लोकतंत्र के स्वर' शीर्षक से हिंदी और 'दि रिपब्लिकन एथिक' शीर्षक से अंग्रेजी का प्रकाशन हुआ था.
उपराष्ट्रपति भी कर चुके हैं विमोचन
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति के भाषण संग्रह वाली इन पुस्तकों का विमोचन किया था.
इन दोनों पुस्तकों में राष्ट्रपति के कार्यकाल के दूसरे साल के 95 संबोधनों का संकलन था. इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने कहा था कि राष्ट्रपति कोविंद के भाषणों का संग्रह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक की झलक को दर्शाता है.
यह भी पढ़िएः weather report: जानिए, कैसा है मौसम का हाल-चाल
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...