नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) कर्मियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कथित तौर पर बल प्रयोग करने के मामले को लेकर बुधवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह आशा बहनों की लड़ाई में उनके साथ खड़ी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो साझा कर ट्वीट किया
उन्होंने इस कथित घटना एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आशा बहनों पर किया गया एक-एक वार उनके द्वारा किए गए कार्यों का अपमान है. मेरी आशा बहनों ने कोरोना में और अन्य मौकों पर पूरी लगन से अपनी सेवाएं दीं. मानदेय उनका हक है. उनकी बात सुनना सरकार का कर्तव्य है.’’
 



ये भी पढ़ें- चीन की नौसेना बनी दुनिया में सबसे बड़ी, अमेरिका और रूस हुए इतने पीछे


 


10,000 रुपये प्रतिमाह का मानदेय की बात
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘आशा बहन सम्मान की हकदार हैं और मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी आशा बहनों के मानदेय के हक और उनके सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है और सरकार बनने पर आशा बहनों एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को 10,000 रुपये प्रतिमाह का मानदेय देगी.’’

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, लटका मिला शव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.