चीन की नौसेना बनी दुनिया में सबसे बड़ी, अमेरिका और रूस हुए इतने पीछे

चीन के पास अभी 355 लड़ाकू पोत हैं. वहीं अमेरिकी नौसेना के पास 296 वॉरशिप हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2021, 01:44 PM IST
  • बीजिंग से 2022 में एक और कैरियर को शामिल करेगा
  • इस पोत का नाम Type-003 है, ये यूएस के लिए चुनौती है
चीन की नौसेना बनी दुनिया में सबसे बड़ी, अमेरिका और रूस हुए इतने पीछे

लंदन: चीन की नौसेना दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना बन चुकी है और जल्द ही अगले साल फरवरी में एक बेहद उन्नत-शक्तिशाली विमान वाहक पोत उसकी सेना में शामिल होने वाला है.

मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई है कि संख्या के लिहाज से अब दुनिया में सबसे ज्यादा जहाज चीन के पास हैं. चीन के पास अभी 355 लड़ाकू पोत हैं. वहीं अमेरिकी नौसेना के पास 296 वॉरशिप हैं. ब्रिटेन के पास 69 और रूस के पास 295 वॉरशिप हैं.

आ रहा बीजिंग का तीसरा विमान वाहक पोत 
बीजिंग से 2022 की शुरुआत में अमेरिकी सुपर कैरियर्स को टक्कर देने के लिए तीसरे विमानवाहक पोत को सेना में शामिल कर लेगा. इस पोत का नाम Type-003 है.

वहीं चीन के जियांगन शिपयार्ड की तस्वीरें दिखाती हैं कि पिछले महीने विमान वाहक के निर्माण में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. 

ये भी पढ़ें-  नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई ने रचाया निकाह, जानिए कौन हैं उनके लाइफ पार्टनर
 

चीन आखिर कर क्या रहा है
विमान वाहक पोत की बात करें तो अमेरिका 11 कैरियर (विमान वाहक पोत) के साथ दुनिया में सबसे आगे हैं. वहीं यूके एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ समेत दो पोत का संचालन करता है. जबकि रूस के पास एक पोत है. यानी विमान वाहक पोत के मामले में अभी अमेरिका आगे है.

चीन के बढ़ते खतरे को आज तब रेखांकित किया गया जब एक अमेरिकी वाहक की तरह एक नकली पोत की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आईं.

रक्षा विशेषज्ञों का मानना ​​है कि चीनी युद्ध का अभ्यास करने के लिए अमेरिकी जहाजों का प्रतिरूप बना रहा है. बीजिंग के साथ अमेरिकी तनाव बढ़ रहा है क्योंकि उसने नई हाइपरसोनिक परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया था. 

चीन की नौसेना के पास कुल कितने हथियार
355 शिप, दो एयरक्राफ्ट कैरियर, 145 बड़े सर्फेस कंबटेंट, 33 डेस्ट्रायल और क्रूज, 49 फ्रेगेट्स, 255 कोस्टल स्पोर्टशिप, 56 सबमरीन और 2.40 लाख सेना के जवान. 

ये भी पढ़ें- फुमियो किशिदा जापान के पीएम चुने गए, जानें कैसे बैंकर से बने प्रधानमंत्री

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़