लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा चुनाव के बाद शुक्रवार रात चौथी बार लखनऊ पहुंचीं. वे यहां पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस के स्थापना दिवस में शामिल होंगी. शनिवार को कांग्रेस पार्टी अपना 135 वां स्थापना दिवस मना रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रियंका गांधी की 2022 विधानसभा चुनाव पर नजर



उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बेहद गंभीर हैं. इसी कारण वह उत्तर प्रदेश में अब ज्यादा से ज्यादा वक्त यहां देना चाहती हैं. प्रदेश में विभिन्न मुद्दों को लेकर बीते दिनों बेहद सक्रिय भूमिका में रहीं प्रियंका गांधी ने उन्नाव, बिजनौर तथा मेरठ का दौरा किया था. इससे कुछ दिन पहले ही लखनऊ प्रवास कर चुकीं आज लखनऊ में पार्टी के 135वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हो रही हैं.


लोकसभा चुनाव में रहीं थीं नाकाम



उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश पूर्व की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन इसमें वो बहुत बुरी तरह नाकाम हुईं थीं. प्रियंका गांधी का लाख कोशिशों के बावजूद राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गये थे. ये हार कांगएस के लिये बहुल शर्मनाक थी क्योंकि वर्षों से गांधी परिवार अमेठी से ही राजनीति करता आ रहा है. पहली बार अमेठी में गांधी परिवार को शिकस्त मिली थी.


वरिष्ठ नेताओं के साथ मनाएंगी स्थापना दिवस


प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर सुबह 10 बजे कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस की सलाहकार और स्ट्रेटजी कमेटी के साथ बैठक करेंगी. प्रियंका फिलहाल नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिसिया कार्रवाई के मसले पर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही हैं. प्रियंका शुक्रवार रात करीब आठ बजे दिल्ली से लखनऊ पहुंचीं थीं.


ये भी पढ़ें- साल के सबसे बड़े झूठे का अवार्ड राहुल गाँधी के नाम