राहुल गांधी फ्लाइंग किस देते हुए बोले, नफरत के बाजार में मैंने खोली है ये दुकान

भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से हरियाणा पहुंची है. कांग्रेस की यह यात्रा 23 दिसंबर तक राज्य के अलग-अलग इलाकों से गुजरेगी. हरियाणा के नूंह जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई कोई नई बात नहीं है यह हजारों साल से चली आ रही है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 21, 2022, 10:57 AM IST
  • हरियाणा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी बोले
  • ‘आज की लड़ाई दो विचारधाराओं की, हजारों साल की है ये जंग’
राहुल गांधी फ्लाइंग किस देते हुए बोले, नफरत के बाजार में मैंने खोली है ये दुकान

नूंह (हरियाणा): राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बुधवार को हरियाणा में प्रवेश कर गई. इस मौके पर राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है. एक विचारधारा जो कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाती है, जबकि ‘‘दूसरी विचारधारा अन्य लोगों, किसानों और मजदूरों की आवाज उठाती है.’’ 

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से हरियाणा पहुंची है. यह यात्रा 23 दिसंबर तक राज्य के अलग-अलग इलाकों से गुजरेगी.

नूंह जिले में सभा को संबोधित किया
हरियाणा के नूंह जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई कोई नई बात नहीं है यह हजारों साल से चली आ रही है. भाजपा के नेताओं के उनके पदयात्रा पर सवाल उठाने पर राहुल गांधी ने कहा कि वे पूछते हैं कि कन्याकुमारी से यात्रा शुरू करने की क्या जरूरत थी. मैं भारत जोड़ो यात्रा के जरिए नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोल रहा हूं. जब ये लोग देश में जाकर नफरत फैलाते हैं, तब हमारी कांग्रेस की विचारधारा वाले लोग बाहर निकलकर प्यार व स्नेह बांटते हैं.’’

गांधी ने कहा, ‘‘ यह लड़ाई चलती रहेगी, लेकिन इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की एक भूमिका है और हम सभी की एक भूमिका है. इसलिए हमने यह यात्रा शुरू की है.’’ 

फरवरी में संपन्न होगी यात्रा
इस मौके पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी के प्रदेश प्रमुख उदय भान सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा का राज्य में स्वागत किया. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु में कन्याकुमारी से शुरू हुई. यात्रा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्य से होकर अब हरियाणा पहुंची है. अगले साल फरवरी की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में यह यात्रा सम्पन्न होगी. यात्रा 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय करेगी. 

ये भी पढ़ें: 'मेरे पास आ जाओ न...' क्या है इमरान खान फोन सेक्स स्कैंडल, जिससे हिल गया है पूरा पाकिस्तान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़