गाजियाबाद की इस कॉलोनी में 12 फुट तक भरा पानी, डूबे मकान, उतारनी पड़ी NDRF
गाजियाबाद के लोनी की दौलत नगर कॉलोनी में दो दिन की बारिश के बाद घरों में घुसा पानी घुस गया है. नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की टीम ने रविवार रात 33 लोगों को सुरक्षित निकाला था. अभी भी कई परिवार अपने घरों में फंसे हैं जहां 5 फुट से 12 फुट तक पानी भरा हुआ है.
नई दिल्लीः गाजियाबाद के लोनी की दौलत नगर कॉलोनी में दो दिन की बारिश के बाद घरों में घुसा पानी घुस गया है. नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की टीम ने रविवार रात 33 लोगों को सुरक्षित निकाला था. अभी भी कई परिवार अपने घरों में फंसे हैं जहां 5 फुट से 12 फुट तक पानी भरा हुआ है.
प्रशासन ने लोगों को शेल्टर होम भेजा
लोग तैरकर और पानी में घुसकर घरों से बाहर आने-जाने को मजबूर हो रहे हैं. प्रशासन में निकाले गए लोगों को पास के ही शेल्टर होम भेज दिया है जहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.
छत पर लोगों ने जमाया डेरा
गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र की दौलत नगर कॉलोनी काफी ढलान वाले इलाके में बनी है. यहां करीब 60 से 70 मकान होंगे जिनमें दो-ढाई सौ लोग रहते हैं. एनडीआरएफ की टीम ने रविवार रात 33 लोगों को यहां से सुरक्षित निकाला था. कई लोग अपने छत ऊपर अपना डेरा जमा चुके हैं.
अब एक बार फिर प्रशासन और पुलिस के लोग धीरे-धीरे यहां पर पहुंचने शुरू हो गए हैं. जो लोग घर पर हैं उनसे अपील की जा रही है कि वे वहां से निकल जाएं. अगर उन्हें मदद की जरूरत है तो एनडीआरएफ की टीम को बता सकते हैं.
यमुना में जलस्तर खतरे के निशान को कर सकता है पार
उधर, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में यमुना का जलस्तर मंगलवार को दोपहर तक खतरे के निशान को पार कर सकता है क्योंकि नदी में बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. लोक निर्माण विभाग मंत्री ने निकासी और राहत कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया.
'यमुना में बहुत तेजी से बढ़ रहा है पानी'
उन्होंने कहा कि भारत के उत्तरी राज्यों में मूसलाधार वर्षा के कारण दिल्ली में यमुना की ओर पानी बहुत तेजी बढ़ रहा है. आतिशी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘कल सुबह तक हरियाणा से करीब 43,000 क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा गया, जो अब बढ़कर लगभग तीन लाख क्यूसेक हो गया है. हमें लगता है कि मंगलवार को दोपहर के आसपास यमुना में जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाएगा.’ दिल्ली में यमुना का चेतावनी स्तर 204.50 मीटर, जबकि खतरे का स्तर 205.33 मीटर है.
यह भी पढ़िएः पेड़ गिरे, दीवार ढही, सड़कें लबालब... दिल्ली में क्या आज थमेगा बारिश का दौर?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.