Ayodhya: 493 साल बाद चांदी के झूले पर विराजे रामलला

भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला 493 वर्ष बाद चांदी के झूला पर आज आसीन हो गए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 13, 2021, 09:32 PM IST
  • चांदी के झूले पर विराजे रामलला
  • अयोध्या में धूमधाम से मनाया जाता है श्रावण झूलनोत्सव
Ayodhya: 493 साल बाद चांदी के झूले पर विराजे रामलला

नई दिल्ली: अयोध्या में भागवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्देशन में राम मंदिर से जुड़े हुए सभी कार्य संपन्न हो रहे हैं. 493 साल बाद शुक्रवार को राम नगरी में ऐतिहासिक काम हुआ.

भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला 493 वर्ष बाद चांदी के झूला पर आज आसीन हो गए. राम जन्मभूमि परिसर में काफी समय से अस्थाई गर्भ ग्रह में विराजमान रामलला को शुक्रवार को नवनिर्मित रजत हिंडोले पर आसीन कराया गया.

चांदी के झूले पर विराजे रामलला

रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्रदास के अनुसार विशेष पूजन के बाद रामलला सहित चारों भाइयों के विग्रह को झूले पर स्थापित किया गया. रामनगरी में अब रामलला श्रावणी पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन तक इसी चांदी के हिंडोले पर विराजमान रहेंगे और उन्हें झूला झुलाया जाएगा.

श्रीराम तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में रामलला के लिए चांदी का झूला तैयार कराया है. सावन शुक्ल पंचमी तिथि के हिसाब से शुक्रवार को वैकल्पिक गर्भगृह में उनका झूला पड़ गया. जिस पर रामलला सहित चारों भाइयों का विग्रह स्थापित कर झुलाया जा रहा है.

अयोध्या में धूमधाम से मनाया जाता है श्रावण झूलनोत्सव

ट्रस्ट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शताब्दियों पश्चात चांदी के झूले पर सवार हुए भगवान श्री रामलला. श्रावण पंचमी के शुभ दिन पर जन्मभूमि स्थित अस्थायी मन्दिर परिसर में झूले पर श्री रामलला सरकार संग चारों भाई ले रहे हैं झूलनोत्सव का आनंद.

रामनगरी के हजारों मंदिरों में हर वर्ष श्रावण झूलनोत्सव की परंपरा का निर्वहन सदियों से होता आ रहा है. टेंट में संगीनों के साए के बीच विराजमान रहे रामलला के दरबार में भी परंपरा निर्वहन सीमित स्तर पर होता आ रहा था.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में 364 पर सिमटी भारतीय पारी, मजबूत स्थिति में भारत

रामलला का झूलनोत्सव सावन की पूर्णिमा यानी 22 अगस्त तक चलेगा. रामलला को पहले से ही प्रत्येक वर्ष सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी से लेकर पूर्णिमा तक झूले पर झुलाया जाता रहा है, किंतु वह झूला लकड़ी का था. इस बार रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की गरिमा के अनुरूप चांदी का झूला तैयार कराया है.

ज्ञात हो कि नौ नवंबर 2019 को सुप्रीम फैसला आने के साथ रामलला को टेंट के अस्थाई मंदिर से बाहर करने का प्रयास शुरू कर दिया गया. अब रामलला के दरबार में सारे उत्सव उल्लास के साथ हो रहे हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़