ललितपुरः Rape in UP: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां 17 साल की लड़की ने अपने पिता, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं सहित 28 लोगों पर पिछले कुछ वर्षों में उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. उसकी शिकायत के आधार पर ललितपुर पुलिस ने मंगलवार को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
आरोपियों में उसके पिता, सपा के जिला अध्यक्ष तिलक यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार और अन्य लोग शामिल हैं. उन पर धारा 354 (शील भंग), 376-डी (दुष्कर्म), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और आईपीसी की अन्य धाराओं और पोक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
छठी कक्षा से होता आया है शारीरिक शोषण
लड़की की शिकायत के मुताबिक, जब वह छठी में थी तब उसके पिता ने उसका शारीरिक शोषण किया था. इसके बाद से वह उसका रेप करता आया है. फिर उसे होटल में ले जाकर अन्य लोगों को सौंपता रहा. उसने अपनी शिकायत में आगे कहा कि तिलक यादव ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और कहा कि उसके पिता ही उसे उसके पास लाए थे.
लड़की ने आगे आरोप लगाया है कि जब वह अपने मामा के घर गई, तो उसके चचेरे भाइयों के साथ उसके चार चाचाओं ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने दावा किया कि उसकी दादी ने घटना को दबाने की कोशिश की.
पुलिस ने कहा- बेहद संवेदनशील मामला
ललितपुर के एसपी निखिल पाठक ने कहा, "यह बेहद संवेदनशील मामला है और हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और धारा 161 के तहत उसका बयान भी दर्ज किया गया है. एक मजिस्ट्रेट धारा 164 के तहत जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. हम पीड़िता के पिता से पूछताछ कर रहे हैं. वह एक ट्रक ऑपरेटर है."
इस बीच सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर दावा किया है कि उन्हें और उनके भाइयों को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.
यह भी पढ़िएः मोदी ने लॉन्च किया पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान, विकास कार्यों में आएगी तेजी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.