`प्रिय आकांक्षा...` पीएम मोदी ने लिखा उस लड़की को पत्र, जिसने बनाया था स्केच, पढ़ें
PM Modi Letter to Akanksha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षा नाम की एक लड़की को एक पत्र लिखा है. आकांक्षा वो है जो 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ के कांकेर में मोदी की रैली में उनका बनाया हुआ एक स्केच लेकर पहुंची थी. 2 नवंबर को कांकेर रैली में, जब प्रधानमंत्री रैली को संबोधित कर रहे थे, तब एक युवा लड़की को प्रधानमंत्री का स्केच पकड़े हुए देखा गया था.
PM Modi Letter to Akanksha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षा नाम की एक लड़की को एक पत्र लिखा है. आकांक्षा वो है जो 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ के कांकेर में मोदी की रैली में उनका बनाया हुआ एक स्केच लेकर पहुंची थी. 2 नवंबर को कांकेर रैली में, जब प्रधानमंत्री रैली को संबोधित कर रहे थे, तब एक युवा लड़की को प्रधानमंत्री का स्केच पकड़े हुए देखा गया था.
पीएम मोदी ने भीड़ में स्केच देखा और अपनी टीम से उस युवा लड़की से स्केच लाने को कहा. मंच से बोलते हुए, पीएम मोदी ने लड़की से वादा किया कि वह उसे एक पत्र लिखेंगे और क्योंकि लड़की खड़ी थी तो उसे बैठने का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री ने लड़की से स्केच स्वीकार किया और कहा कि वह अपना पता लिखकर दें, ताकि वह उन्हें पत्र लिख सकें.
पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा है?
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में छत्तीसगढ़ के कांकेर की आकांक्षा नाम की लड़की को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने लिखा, 'प्रिय आकांक्षा, शुभकामनाएं और आशीर्वाद. कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थीं, वह मुझ तक पहुंच गया है. इस प्रेमपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'
पीएम ने आगे लिखा, 'आप खूब पढ़ें, आगे बढ़ें और अपनी सफलताओं से अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें. आपके भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ.'
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ के लोगों से बहुत प्यार मिला. पीएम मोदी ने आकांक्षा को लिखे पत्र में कहा, 'छत्तीसगढ़ के लोगों से मुझे हमेशा बहुत प्यार मिला है. राज्य के लोगों ने भी देश की प्रगति की राह में बढ़-चढ़कर योगदान दिया है.'
ये भी पढ़ें- Train Ticket Booking: ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए अपनाएं ये खास ट्रिक, तुरंत मिलेगा कन्फर्म टिकट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.