नई दिल्ली: दंगों की आग ने दिल्ली को झुलसा दिया. हज़ारों लोग नफरत के इस दंगे से प्रभावित हैं. लोगों ने अपनी जानें गंवाई तो सैकड़ों लोग बुरी तरह जख्मी हैं. दिल्ली में पिछले 2 दिन से जो हुआ उसने कईयों को कभी ना भरने वाले ज़ख्म दिए हैं. किसी के घर का चिराग बुझ चुका है तो किसी का आशियाना खाक हो गया. ऐसे में कई सवाल लोगों के जहन में उठ रहे हैं.


क्यों हुई दिल्ली में हिंसा, सवाल-जवाब में समझिये


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल नंबर 1- दिल्ली में हिंसा कब शुरू हुई?
जवाब नंबर 1- 23 फरवरी से दिल्ली में हिंसा शुरू हुई


सवाल नंबर 2- दिल्ली में हिंसा की शुरुआत कहां से हुई?
जवाब नंबर 2- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर से हिंसा शुरु हुई


सवाल नंबर 3- दिल्ली में हिंसा कैसे शुरू हुई?
जवाब नंबर 3- CAA विरोधी और CAA समर्थकों में पत्थरबाजी हुई


सवाल नंबर 4- दिल्ली हिंसा में कितनी जान गईं?
जवाब नंबर 4- 22 नागरिक और 1 पुलिसकर्मी की जान गई


सवाल नंबर 5- किन-किन इलाकों में हिंसा का असर?
जवाब नंबर 5- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के 10 से ज्यादा इलाकों में हिंसा


सवाल नंबर 6- हिंसा की वजह से अब तक कितना नुकसान?
जवाब नंबर 6- हिंसा में सैकड़ों घर और दुकानें जला दी गई


सवाल नंबर 7- दिल्ली में हिंसा की मौजूदा स्थिति क्या है?
जवाब नंबर 7- हिंसाग्रस्त इलाकों में हालात सामान्य करने की कोशिश जारी


सवाल नंबर 8- हिंसा रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है?
जवाब नंबर 8- बड़े पैमाने पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती


इन आठ सवालों के बाद नौवें सवाल का जवाब काफी बड़ा है. क्योंकि दंगों ने एक या दोनों नहीं बल्कि पूरी दिल्ली की जिंदगी पर असर डाला है.


सवाल नंबर 9- दंगों का किस पर क्या असर?


छात्रों पर- CBSE की परीक्षा रद्द की गई, स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद 


स्थानीय लोगों पर- स्थानीय लोगों के घर जलाए गए, हिंसा की वजह से लोगों में डर


दुकानदारों पर- बड़ी संख्या में दुकानें जलाई गईं, दुकानों को लूटा गया, तोड़फोड़ हुई


कारोबारियों पर- उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कारोबार ठप, लेदर, कपड़ा और स्क्रैप का काम प्रभावित


नौकरीपेशा लोगों पर- घर से दफ्तर जाने में परेशानी, दफ्तर नहीं जा पा रहे हैं लोग


पुलिस पर- हिंसा में 1 पुलिसकर्मी शहीद, 30 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल


इसे भी पढ़ें: दंगाईयों की खैर नहीं, NSA अजित डोवल ने बनाई ये 3 खास योजनाएं


ये 9 सवाल हर दिल्लीवाले के जहन में गूंज रहा है. नफरत की आग में जहां आशियाने जल गए और जिंदगियां तबाह हो गईं. वहीं हर कोई इस इंतजार में बैठा है कि आखिरकार देश की राजधानी दिलवालों की दिल्ली में कब जीवन पटरी पर आएगा?


इसे भी पढ़ें: दिल्ली की दंगा 'डायरी' में पढ़ें, हिंसा की टाइमलाइन



इसे भी पढ़ें: सावधान! दिल्ली में "दंगा" से जान बचाने के लिए जरूरी जानकारी