सचिन पायलट छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ? राजस्थान के मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

राजस्थान में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने सचिन पायलट द्वारा अलग पार्टी बनाने की अटकलों को खारिज करते हुए इसे निराधार बताया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 6, 2023, 06:34 PM IST
  • जानिए क्यों चल रही है सियासी हलचल
  • सचिन पायलट पर क्या बोले मंत्री
सचिन पायलट छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ? राजस्थान के मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्लीः राजस्थान में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने सचिन पायलट द्वारा अलग पार्टी बनाने की अटकलों को खारिज करते हुए इसे निराधार बताया है. मीणा ने कहा कि सचिन पायलट का कांग्रेस छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, हम सभी कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं. दो नेताओं (गहलोत और पायलट) ने पार्टी आलाकमान से मुलाकात की है. हम सब मिलकर लड़ेंगे.

पायलट खेमे से हैं मीना
मीना पायलट खेमे से हैं और 2020 के विद्रोह के दौरान मानेसर में उनके साथ थे. उन्होंने कहा, हर साल 11 जून को हम सभी राजेश पायलट को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हैं. वह एक किसान नेता थे. हर साल एक शोक सभा आयोजित की जाती है और इस साल भी ऐसा ही होगा. उन्होंने ये भी कहा कि पायलट के दूसरी पार्टी बनाने की अटकलें निराधार हैं.

लग रहे हैं ये कयास
कयास लगाए जा रहे हैं कि 11 जून को पायलट अपनी एक अलग पार्टी बनाएंगे. हालांकि ये सिर्फ अटकलें हैं और खुद पायलट ने या उनके खेमे से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है. यह तय है कि पायलट के समर्थकों की निगाहें अब अपने नेता के अगले कदम पर टिकी हैं.

गहलोत और पायलट में दूरियां
अब तक, यह देखा जा रहा है कि गहलोत और उनकी टीम ने पायलट और उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया है, इसलिए हम यह भी देख रहे हैं कि हमारे नेता क्या कदम उठाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अगले छह महीनों में चुनाव होने वाले हैं और हमें अपनी जमीन तय करने की जरूरत है.

इस बीच, एक अन्य नेता ने कहा कि अगर गहलोत और पायलट एक साथ चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, गहलोत ने ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जिन्हें हर तबका पसंद कर रहा है. अब हम केवल गहलोत और पायलट के बीच पैच-अप चाहते हैं, ताकि हमारी सरकार को वापस लाने के हमारे सपने को साकार किया जा सके.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़