समीर दाऊद वानखेड़े: जानें एनसीबी निदेशक के नाम और धर्म पर क्यों मचा है बवाल, जवाब भी आया
नवाब मलिक ने ट्वीट किया, यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा, पहचान कौन. इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक कथित जन्म प्रमाण पत्र और वानखेड़े की शादी की तस्वीर को भी पोस्ट की है.
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर एक और आरोप लगा दिया. उन्होंने समीर वानखेड़े को निशाने पर लेते हुए पूछा कि क्या वानखेड़े ने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र जमा किया था.
ट्वीट किया कथित जन्म प्रमाण पत्र
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मलिक ने ट्वीट किया, यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा, पहचान कौन. इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक कथित जन्म प्रमाण पत्र और वानखेड़े की शादी की तस्वीर को भी पोस्ट की है.
दावा है कि जन्म प्रमाण पत्र में एनसीबी प्रमुख का नाम समीर दाऊद वानखेड़े दिखाया गया है. तस्वीर में वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी डॉ शबाना कुरैशी दिखाई दे रहे हैं, जो उन दोनों की शादी की फोटो है. बाद में वानखेड़े ने मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर के साथ शादी करने के लिए डॉ शबाना को तलाक दे दिया था.
यह भी पढ़िएः Drug case: सोमवार को Ananya Panday से तीसरी बार होगी पूछताछ, Aryan Khan की बढ़ेंगी मुश्किलें?
आईआरएस अधिकारी की नौकरी के लिए फर्जीवाड़े का आरोप
राकांपा मंत्री ने दावा किया कि जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार, वानखेड़े एक जन्मजात मुस्लिम हैं, लेकिन कथित तौर पर एक आरक्षित श्रेणी के माध्यम से नागरिक सेवाओं (यूपीएससी) की परीक्षा में शामिल हुए और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी बन गए.
मलिक ने कहा, समीर वानखेड़े ने परीक्षा और नौकरी में आरक्षण पाने के लिए दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया है.
आगे और अधिक खुलासे का दावा
सबूत के साथ और अधिक खुलासा करने का वादा करते हुए, राकांपा मंत्री ने कहा कि पूरी क्रूज पार्टी की छापेमारी फर्जी है. महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने और बॉलीवुड को आतंकित करने के लिए सब कुछ किया जा रहा है.
समीर की पत्नी ने दिया जवाब
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट लिखा, 'मैं और मेरे पति समीर जन्मजात हिंदू हैं और हमने धर्म परिवर्तन नहीं किया है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. समीर के पिता भी हिंदू थे और उन्होंने हमारी मुस्लिम सास से शादी की थी. वहीं समीर और उनकी पूर्व पत्नी की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी. उनका 2016 में तलाक हो गया और हमारी शादी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत 2017 में हुई थी.
यह भी पढ़िएः NCB के समीर वानखेड़े की मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी- मुझे कानूनी कार्रवाई से बचाएं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.