दीपावली के आसपास आएगी कोरोना की तीसरी लहर, वैज्ञानिकों की सबसे बड़ी भविष्यवाणी
वैज्ञानिकों का यह भी दावा है कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) अब पीक पर पहुंच चुका है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है. उन्होंने कहा था कि ये कोरोना की दूसरी लहर है लेकिन इससे भी भयावह तीसरी लहर होगी. अब वैज्ञानिकों ने उनकी बात की पुष्टि कर दी है.
गणितीय स्टडी के आधार पर IIT कानपुर के वैज्ञानिकों का दावा
आपको बता दें कि पिछले 7 दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर आईआईटी कानपुर (IIT KANPUR) ने एक मैथमेटिकल स्टडी की है. जिसके आधार पर उन्होंने यह निष्कर्ष निकाला है कि मई के पहले हफ्ते में कोरोनावायरस पीक पर था और अब उसकी रफ्तार घटने लगेगी.
वैज्ञानिकों का यह भी दावा है कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) अब पीक पर पहुंच चुका है. अब उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामले अपने पीक पर पहुंच जाएंगे और फिर उसके बाद घटने लगेंगे.
दीपावली के आसपास चरम पर होगा कोरोना का कहर
वैज्ञानिको ने अध्ययन के आधार पर भविष्यवाणी की है कि जब देश में अक्टूबर नवम्बर में दीपावली मनाई जाती है तब कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू रूप लेकर कहर बरपाएगी. कोरोना का डेटा एनालिसिस करने पर पता चला है कि अक्टूबर से ही तीसरी लहर भी शुरू हो जाएगी. इस स्टडी में यह पता नहीं चल पाया है कि तीसरी लहर कितनी बड़ी और भयावह होगी.
देश में दूसरी लहर के पीक का समय अब आगे बढ़ गया है. अब ये पीक 10-15 मई के बजाय अगले एक से दो हफ्ते आगे शिफ्ट होता दिख रहा है. ओडिशा, असम और पंजाब में पीक का समय कुछ साफ नहीं हो पाया है. इसके लिए कुछ इंतजार करना पड़ेगा. दिल्ली और मध्यप्रदेश में पीक आ चुका है, जबकि हरियाणा में पीक का समय आगे बढ़ गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.