नई दिल्लीः एक तरफ दिल्ली का चुनाव जारी है तो दूसरी तरफ शाहीन बाग. चुनाव का सारा रुझान CAA के इस धरना स्थल की ओर घूमकर केंद्रित हो गया है. एक-दूसरे पर तमाम आरोप लग रहे हैं और शाहीन बाग को समर्थित बताया जा रहा है. कांग्रेस शुरू से CAA को लेकर हमलावर और विरोधी रुख में रही है. ऐसे में उस पर शाहीन बाग को समर्थन देने का आरोप लग रहा है. अब इस आरोप की पुष्टि भी हो रही है. इस सच को जाहिर करने वाला भी कोई और नहीं एक कांग्रेसी है. इस बार के दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार हैं. कह रहे हैं कि मैं शाहीन बाग वालों की मदद करता हूं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश शर्मा का वीडियो वायरल
दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने शनिवार को शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां लोग अंदर से कुछ और बाहर से कुछ और होते हैं. मैं जब किसी की मदद करता हूं तो मर्दानगी के साथ करता हूं. मैंने तो शाहीन बाग वालों की भी मदद कर रखी है.



शाहीन बाग वाले मुझे रोज कॉल करते हैं. मुकेश शर्मा विकासपुरी से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. यहां से आम आदमी पार्टी के महेंद्र यादव और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह से मैदान में हैं. वर्तमान में यहां से आप के महेंद्र यादव विधायक हैं.


शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर चली गोली, गोलीबाज गिरफ्तार


विकासपुरी दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभा
मतदाताओं की संख्या के लिहाज से विकासपुरी दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभा है. मिली जुली आबादी वाले इस क्षेत्र में अलग अलग समय में अलग-अलग पार्टियों का वर्चस्व रहा है. वर्तमान में निगम के छह वार्डों में बंटी इस विधानसभा क्षेत्र की तीन सीटों पर भाजपा, दो सीटों पर आम आदमी पार्टी तो एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत आगामी 8 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान होना है तो 11 फरवरी को मतों की गिनती की जाएगी.


जिनके पूर्वजों ने विभाजन कराया, वही लोग CAA पर प्रदर्शन कर रहे हैं: योगी