वाराणसी. देश के द्वादश ज्योतिर्लिंग का हिस्सा वाराणसी के काशी विश्वनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या  ने पिछले पांच महीने में ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि बाबा विश्वनाथ की आय में भी 33 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहते हैं आंकड़े
जनवरी से मई 2023 अर्थात पांच महीने में काशी महादेव का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के सापेक्ष वर्ष 2024 की इसी अवधि में दर्शन लाभ लेने आने वाले शिव भक्तों की संख्या में 48.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बाबा विश्वनाथ के दरबार में बढ़ी सुविधाओं से दर्शन लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. अन्य शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी ने भी काशी के धार्मिक पर्यटन को बढ़ाया है.


इस संबंध में मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 1,93,32,791 श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया था. जबकि, वर्ष 2024 में 1 जनवरी से 31 मई तक कुल 2,86,57,473 श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा की चौखट पर हाजिरी लगाने पहुंचे. 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में 93,24,682 अधिक श्रद्धालु पहुंचे.


बढ़ी 'बाबा की आय'
विश्वभूषण के मुताबिक इस अवधि के दौरान बाबा की आय में भी 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था. इसके बाद से 16 जून तक 16.46 करोड़ भक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शीश नवा चुके हैं. योगी सरकार के निर्देश पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है.


ये भी पढ़ेंः T20 World Cup 2024: सुपर-8 मुकाबले से पहले भारत के लिए बुरी खबर, प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुआ दिग्गज प्लेयर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान