447 लोगों में दिखे Corona Vaccine के साइड इफेक्ट, 3 की हालत गंभीर
कोरोना महामारी के बीच टीकाकरण अभियान (Corona Vaccine) शुरू हो चुका है. पहले दिन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई. लेकिन कई लोगों में वैक्सीन का नकारात्मक असर देखा गया.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जारी है. हिंदुस्तान ने कोरोना का समूल नाश करने के लिए अभियान का शुभारंभ कर दिया है. 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीकाकरण (Covid 19 Vaccination) अभियान का श्री गणेश किया. इस पर एक बुरी खबर भी रविवार को आई. जिन लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी है उनमें से 447 लोगों को साइड इफेक्ट भी आये हैं.
447 लोगों में प्रतिकूल प्रभाव- स्वास्थ्य मंत्रालय
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बीच टीकाकरण अभियान (Corona Vaccine) शुरू हो चुका है. पहले दिन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई. लेकिन कई लोगों में वैक्सीन का नकारात्मक असर देखा गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के बाद अब तक कुल 447 लोगों में प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है. इनमें से तीन लोगों अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
पहले दिन साढ़े 9 हजार से अधिक लोगों लगाई गई वैक्सीन
उल्लेखनीय है कि पहले दिन शाम पांच बजे तक प्रदेश के 150 टीकाकरण केन्द्रों पर 9,564 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया, लेकिन राज्य के दो अलग अलग शहरों से वैक्सीन लेने दो लोगों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के दिलों में डर बैठ गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक ने बड़ा ऐलान किया था. कंपनी का कहना है कि कोवैक्सीन (Covaxin) के लगाए जाने पर दुष्परिणाम सामने आने की स्थिति में कंपनी मुआवजा देगी. भारत सरकार ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) से कोरोना वैक्सीन की 55 लाख डोज खरीदने का फैसला किया था.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234