नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Bills) के मुद्दे पर मोदी सरकार (Modi Government) और किसान संगठनों के बीच संग्राम छिड़ा हुआ है. किसान संगठन हर हालत में कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. दूसरी तरफ केंद्र सरकार कृषि कानून वापस न लेने के मूड में है. कृषि मंत्री (Agricultural Minister) ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कानून वापस लेने के अलावा किसानों को कोई और राह निकालनी चाहिए.
कानूनों पर बिंदुवार चर्चा करने को तैयार- कृषि मंत्री
Most of the farmers & experts are in favour of farm laws. After Supreme Court's order, the laws can't be implemented. Now we expect that farmers discuss the laws clause-wise on Jan 19 & tell govt what they want other than the repeal of the laws: Union Agriculture Minister https://t.co/UJyXhnIkQB
— ANI (@ANI) January 17, 2021
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि किसान कृषि कानून को रद्द करने की मांग को छोड़कर कोई दूसरा विकल्प बताएं. वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेना ही पड़ेगा.
क्लिक करें- अक्षय कुमार ने अयोध्या भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए किया दान, देशवासियों से भी की अपील
निरर्थक है कानून रद्द करने की मांग
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमने किसान संगठनों को एक प्रस्ताव भेजा था जिसमें हम उनकी मंडी से जुड़ी समस्याओं, व्यापारियों के पंजीकरण और दूसरे मुद्दों पर चर्चा के लिए राजी हो गए थे, सरकार पराली और बिजली से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा करने को तैयार थी, लेकिन किसान सिर्फ कानून को रद्द कराना चाहते हैं लेकिन ज्यादातर किसान और विशेषज्ञ कृषि कानूनों के पक्ष में हैं. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कानून को लागू नहीं किया जा सकता है, ऐसे में अब कानून को रद्द की मांग निरर्थक है.
If a few lakh farmers are camping at the borders of Delhi, why is the government not repealing the #FarmLaws? I think the agitation will continue: Rakesh Tikait, Spokesperson Bhartiya Kisan Union in Nagpur pic.twitter.com/MwuF5tWR6e
— ANI (@ANI) January 17, 2021
53 दिन से जारी है आंदोलन
आपको बता दें कि दिल्ली की सरहद पर कृषि कानूनों के खिलाफ आक्रोशित किसानों का आंदोलन विगत 53 दिन से जारी है. किसानों के इस आंदोलन के नाम पर विपक्षी पार्टियां कई दिनों से राजनीतिक रोटियां सेंक रही हैं. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि दो महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सुन नहीं रही है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234