नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर चरम पर है और आए दिन हजारों की संख्या में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से कई राज्य में मरीज बेहाल हैं. इस कारण लोगों के मरने का सिलसिला भी जारी है.
पंजाब के अमृतसर के निजी अस्पताल में छह मरीजों की मौत
इसी बीच खबर आई है पंजाब के अमृतसर में एक निजी अस्पताल में शनिवार तड़के ऑक्सीजन की कमी के चलते छह मजीरों की मौत हो गई, जिसमें से 5 कोरोना संक्रमित थे.पीड़ितों के परिवार ने आरोप लगाया है कि नीलकंठ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन प्रवाहित नहीं हो रही थी, जिससे उनकी सभी की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के बोकारो से चली दूसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची
पांच मरीज कोरोना संक्रमित थे
शुक्रवार को देर रात के बाद अस्पताल अधिकारियों द्वारा उन्हें सूचित किया गया कि सरकार से ऑक्सीजन की आपूर्ति कम चल रही है और उन्हें इसकी व्यवस्था करनी चाहिए. अस्पताल के एक डॉक्टर ने मीडिया को सूचित किया कि मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडरों को फिर से भरने और इसकी आपूर्ति समाप्त होने को लेकर कई बार जिला अधिकारियों के समक्ष चिंता व्यक्त की थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.