Suraj Pal Ammu Resigns: भाजपा से सूरज पाल अम्मू ने दिया इस्तीफा, नाराजगी की ये वजह बताई
Suraj Pal Ammu Resigns: सूरज पाल अम्मू ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. वे पुरुषोतम रूपाला के एक बयान से नाराज थे. इस संबंध में अम्मू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भी लिखा है.
नई दिल्ली: Suraj Pal Ammu Resigns: भाजपा को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है. राजपूत समाज के बड़े नेता सूरज पाल अम्मू ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. अम्मू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक लेटर भी लिखा है. इसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है. अम्मू ने भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला की राजपूत समाज पर की गई विवादित टिप्पणी से आहत होकर इस्तीफा दिया है. सूरज पाल सिंह सम्मु करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.
पुरुषोतम रूपाला की टिप्पणी से नाराज अम्मू
सूरज पाल अम्मू ने जेपी नड्डा को चिट्ठी में लिखा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार ने द्वारा क्षत्रिय समाज पर टिप्पणी की. फिर भी उन्हें प्रत्याशी बनाए रखा और संरक्षण दिया. इससे मन दुखी है. दुखी मन के साथ मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.'
अम्मू- बड़े नेताओं को साइडलाइन कर रही पार्टी
अम्मू ने आगे लिखा, 'मैं 34 साल तक पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से काम करता रहा. फिर भी मैंने कभी टिकट की इच्छा नहीं रखी. लेकिन 2014 के बाद से ही राजनीति में क्षत्रिय समाज का रिप्रजेंटेशन कम किया जा रहा है. पार्टी ने समाज के कई कद्दावर नेताओं को साइडलाइन कर दिया है.
'हमारे नौजवानों का भविष्य बर्बाद किया'
सूरज पाल अम्मू ने अपने लेटर में पद्मावत फिल्म का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा, 'पद्मावत फिल्म की रिलीज के के दौरान नौजवान क्षत्रिय समाज के सम्मान को बचाने सड़कों पर उतरे, उन परजबरन मुकदमे दर्ज किए गए. भाजपा शासित प्रदेशों में हमारे हजारों नौजवानों का भविष्य बर्बाद करने की कार्रवाई हुई.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.