नई दिल्ली: झारखंड पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता सीमा पात्रा को आदिवासी घरेलू सहायिका सुनीता को प्रताड़ित करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि सीमा पात्रा, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी की पत्नी हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
सीमा पात्रा की घरेलू सहायिका सुनीता का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था जिसमें वह आपबीती सुना रही थी. इस वीडियो को लेकर विवाद खड़ा होने के भाजपा ने पात्रा को निलंबित कर दिया था.
सूत्रों ने बताया कि एक सरकारी कर्मचारी से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस ने पिछले हफ्ते महिला को पात्रा के आवास से छुड़ाया था और मंगलवार को एक मजिस्ट्रेट के समक्ष घरेलू सहायिका का बयान दर्ज किया था. पात्रा ने कथित तौर पर महिला को रांची के अशोक नगर इलाके में अपने आवास में कई वर्षों तक बंदी बनाकर रखा था.
राज्यपाल ने पूछा था कि क्यों नही हुई कार्रवाई
बता दें कि इस पूरे मामले के सामने आने के बाद झारखंड के राज्यपाल ने भी इस पर संज्ञान लिया था. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने मंगलवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नीरज सिन्हा से पूछा कि अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित कर दी गई नेता सीमा पात्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई जिनपर 29 वर्षीय आदिवासी घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने का आरोप है.
राज्यपाल ने जताई थी नाराजगी
राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बैस ने रांची के अशोक नगर में रोड नंबर 1 निवासी पात्रा द्वारा अमानवीय तरीके से सुनीता को प्रताड़ित किए जाने की खबर का संज्ञान लिया है. बयान के मुताबिक, "राज्यपाल ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि पुलिस द्वारा अब तक दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है. राज्यपाल ने पुलिस की ढिलाई पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की है."
यह भी पढ़ें: कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी हुबली ईदगाह में गणेश उत्सव मनाने की इजाजत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.