नई दिल्लीः उत्तराखंड के नए बने सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. सिंह अभी हाल ही में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह सीएम बनाए गए हैं. इसके बाद से लगातार वह अपने बयानों के कारण चर्चा में हैं. रिप्ड जींस और राशन को लेकर उनका बयान विवादित रुख अख्तियार कर रहा है.
Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat tweets that he has tested positive for #COVID19. pic.twitter.com/sAuP4anELx
— ANI (@ANI) March 22, 2021
अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं रावत
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने काम से अधिक अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं.
हाल ही में, उन्होंने लड़कियों की रिब्ड जींस को लेकर विवादस्पद बयान दिया था. उनका कहना था कि आजकल की लड़कियां फटी जींस पहनने में अपनी शान समझती हैं.
हम पश्चिमी सभ्यता के पीछे भाग रहे हैं. हमें भारतीय संस्कृति के अनुसार ही पहनावा धारण करना चाहिए.
रावत के इस बयान के बाद देशभर में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था. कई महिला नेताओं ने भी रावत के खिलाफ विरोध जाहिर किया था.
इस घटना के बाद भी रावत ने एक और विवादास्पद बयान दिया है. रावत ने कहा कि कोरोना काल में कई गरीबों ने सरकार से अधिक राशन की मांग रखी है.
उन्होंने कहा है कि अगर इन परिवारों को अधिक राशन चाहिए, तो उन्हें कम से कम 20 बच्चे पैदा करने चाहिए. परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक होने से ये गरीब परिवार अधिक राशन का लाभ उठा सकेंगे.
इस बयान के बाद भी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को काफी विरोध का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़िए: पीएम नरेंद्र मोदी क्यों कर रहे हैं जलशक्ति अभियान की शुरुआत, जानिए वजह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.