नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के गिरफ्तार डीएसपी देविंदर सिंह और उसके साथ पकड़े गए आतंकी नवीद को लेकर नये खुलासे हो रहे हैं. अब इस पर दिल्ली पुलिस की ओर से भी अहम जानकारी आई है. खबरों के मुताबिक साजिश दिल्ली को दहलाने की थी. 


आतंकी नवीद का 'ऑपरेशन दिल्ली' DECODE!


  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था नवीद

  • ऐन वक्त पर सुरक्षाबलों की गिरफ्त में आया आतंकी नवीद

  • दिल्ली को दहलाने का नापाक प्लान धरा रह गया

  • दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की नवीद पर नजर पहले से थी

  • दिल्ली पुलिस नवीद को पकड़ने कई बार कश्मीर भी गई थी

  • 2019 में पुलिस ने आर्मी के साथ साझा अभियान चलाया था


श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार डीएसपी देविंदर सिंह और आतंकी नवीद को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक आतंकी नवीद दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था. लेकिन ऐन वक्त पर वो पकड़ा गया. और नापाक प्लान धरा का धरा रह गया. सूत्रों का ये भी कहना है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की आतंकी नवीद पर नजर काफी पहले से थी. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकी नवीद को पकड़ने कई बार कश्मीर भी गई थी. नवीद को पकड़ने के लिए जनवरी 2019 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आर्मी के साथ जॉइंट ऑपरेशन भी चलाया था. लेकिन नवीद हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था.


आतंकियों को छिपाने के लिए बनाया था अड्डा


दक्षिण कश्मीर में आतंकी ठिकाने के तौर पर नवीद ने आतंकियों के छिपाने के लिए एक अड्डा बनाया था. इस अंडरग्राउंड अड्डे को लेकर हुए खुलासे में समझना मुश्किल नहीं है कि यहां पर छिपना और सुरक्षा एजेंसियों से बचना कितना आसान था. खबरों के मुताबिक पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि आतंकी नवीद और उसके साथी बाबू के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर में भी आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे थे.


2019 में आतंकी काफियतुल्लाह हुआ था गिरफ्तार


जानकारी के अनुसार साल 2019 के जनवरी महीने में स्पेशल सेल ने आर्मी और पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन किया था. जिसके बाद आतंकी काफियतुल्लाह को गिरफ्तार किया था. और उसकी पूछताछ में आतंकी नवीद का नाम सामने आया था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम कई बार आतंकी नवीद को गिरफ्तार करने जम्मू-कश्मीर गई थी, लेकिन हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था.


इसे भी पढ़ें: विरोध का नशा है या कुछ और? NIA के बारे में ये क्या बोल गए राहुल गांधी


पूछताछ में उस दौरान खुलासा हुआ था कि काफियतुल्लाह और बाकी आतंकी नवीद बाबू के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर में भी आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन, देविंदर के साथ पकड़े गए आतंकी नवीद के हर नापाक मंजूबों की हवा निकल गई.


इसे भी पढ़ें: देशद्रोह के संगीन मामले पर भी धर्म की राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं कांग्रेसी