राजपथ से दुनिया ने देखी भारत की ताकत और संस्कृतियों की विविधता
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर सेना ने पूरी दुनिया के सामने अपने अदम्य साहस और भारत के महान इतिहास की झलक पेश की.
दिल्ली: 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर शक्तिशाली, मजबूत और बुलंद भारत का विहंगम दृश्य दिखाई दिया. भारत की विभिन्न संस्कृतियों की विविधता और भारतीय सेना के पराक्रम ने पूरी दुनिया को अपने शौर्य का परिचय कराया. राजपथ पर परेड का समापन हो गया है. राजपथ से जाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों किनारों पर बैठे लोगों का हाथ हिलाकर कर अभिवादन किया.
मुख्य अतिथि के रूप में ब्राजील के राष्ट्रपति समारोह में रहे मौजूद
गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राजील को राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो हैं. राज्यों की सांस्कृतिक झांकियों को वे बड़े उत्साह और रोमांच से देख रहे हैं. उनके साथ पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद भी मौजूद हैं. तेलंगाना और असम की झांकी ने अपनी बनावट से सबको आकर्षित किया. हिमाचल प्रदेश की झांकी में गौतम बुद्ध का संदेश दिखाया गया.
कई राज्यों की झाकियों ने मोहा मन
राजपथ पर रविवार को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली स्थित राजपथ पर हर साल परेड का आयोजन किया जाता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के 16 राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और 6 मंत्रालय परेड में हिस्सा ले रहे हैं. 90 मिनट के इस समारोह में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के हजारों जवान भी शामिल हुए हैं. यह पहली बार है जब CRPF महिला बाइकर्स की एक टुकड़ी साहसी स्टंट दिखाकर इतिहास बनाया.
राष्ट्रपति भवन में दी गई सलामी
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जेयर मेसियस बोलसोनारो को सलामी दी गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की. ध्वजारोहण के बाद राजपथ पर भव्य परेड की शुरुआत हुई. पीएम मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्री इसमें उपस्थित रहे.
परेड में दिखी नारीशक्ति की झलक
इसी बीच कैप्टन तानिया शेरगिल ने परेड में पुरुष दस्ते का नेतृत्व किया. पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह पहली महिला हैं, जो गणतंत्र दिवस पर पुरुष दस्ते का नेतृत्व कर रही हैं लेकिन इससे पहले 70वें गणतंत्र दिवस पर कैप्टन भावना कस्तूरी ने पिछले साल पुरुष दस्ते का नेतृत्व किया था. कैप्टन भावना कस्तूरी पहली महिला हैं, जिन्होंने गणतंत्र दिवस पर पुरुष दस्ते का नेतृत्व किया और कैप्टन तानिया शेरगिल ऐसा करने वाली दूसरी महिला हैं.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड शुरू, नेशनल वॉर मेमोरियल में पीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि